प्रभास का बड़ा खुलासा, बताया-फिल्म रिलीज से एक दिन पहले आखिर क्या करते हैं 'बाहुबली'

'साहो' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वो हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस दौरान प्रभास ने अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर और कपिल शर्मा एंड टीम के साथ जमकर मस्ती की। प्रभास ने यहां खुद से जुड़ा एक दिलचस्प राज भी बताया।

मुंबई। फिल्म 'बाहुबली' से पॉपुलर हुए एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वो हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस दौरान प्रभास ने अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर और कपिल शर्मा एंड टीम के साथ जमकर मस्ती की। प्रभास ने यहां खुद से जुड़ा एक दिलचस्प राज भी बताया। दरअसल, कपिल शर्मा ने जब प्रभास से जुड़ी एक अफवाह के बारे में पूछा तो प्रभास ने अजीबोगरीब जवाब दिया। 

जानें क्या बोले प्रभास...
कपिल के सवाल पर प्रभास ने जवाब देते हुए कहा-, मुझे सोना बेहद पसंद है। लेकिन मैं चिंता और स्ट्रेस के चलते सो नहीं पाता हूं। मेरे बारे में ये जो अफवाह है वो बिल्कुल सही है।'

Latest Videos

श्रद्धा ने भी दिया दिलचस्प जवाब...
वहीं, कपिल ने जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से भी ऐसी ही अफवाह के बारे में पूछते हुए कहा- ''क्या ये सच है कि फिल्म की रिलीज से पहले वो इनडाइजेशन (पेट की गड़बड़ी) का शिकार हो जाती हैं। इस पर श्रद्धा ने कहा, 'हां, ये सच है।' 

30 अगस्त को रिलीज होगी 'साहो'
सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिर्फ तमिलनाडु में ही 550 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। यह आंकड़ा 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा है। 

एक सीन की शूटिंग में ही खर्च कर दिए 20 करोड़...
फिल्म की शूटिंग के लिए समंदर में बने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को हैदराबाद में फिर से बनाया गया। रामोजी राव फिल्म सिटी में इस विशाल पुल का डुप्लिकेट बनाया गया, जहां 'साहो' को शूट किया गया। सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन डिजाइनर साबू साइरिल ने यहां सिर्फ एक सीन की शूटिंग के लिए करीब 20 करोड़ रुपए के बजट में इसे रीक्रिएट किया। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स सिक्युरिटी कारणों के चलते रियल लोकेशन पर शूटिंग नहीं करना चाहते थे। यही वजह है कि 20 करोड़ रुपए खर्च कर बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को रामोजी फिल्म सिटी में हूबहू बनाया गया। 

भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म...
'साहो' को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ये भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है। इससे पहले अक्षय-रजनीकांत की '2.0' सबसे महंगी फिल्म थी, जिसका बजट करीब 540 करोड़ रुपए था। वहीं बाहुबली के दोनों पार्ट का कुल बजट 430 करोड़ रुपए है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस