किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकती है 'हिंदी मीडियम' की एक्ट्रेस, मस्जिद को अपवित्र करने के मामले में फंसी

फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी की एक अदालत ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की एक मस्जिद को अपवित्र किया है।

मुंबई। फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पाकिस्तानी की एक अदालत ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की एक मस्जिद को अपवित्र किया है। इस गिरफ्तारी वारंट के जारी होने के बाद अब सबा कमर कभी भी गिरफ्तार हो सकती हैं।  

 

इससे पहले कोर्ट ने सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद को पेशी में उपस्थित होने के लिए कहा था लेकिन जब ये दोनों नहीं पहुंचे तो लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनों बार-बार पेशी से गैरहाजिर हो रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। मामला बढ़ने पर सबा और बिलाल ने माफी भी मांगी थी लेकिन अब इन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

 

ये है पूरा मामला : 
दरअसल, सबा कमर समेत कई लोगों पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप है। सबा कमर और बिलाल सईद ने अपनी टीम के साथ मिलकर लाहौर की मस्जिद वजीर खान में एक डांस वीडियो शूट किया था। जैसे ही मामला सामने आया तो थाने में केस दर्ज करवाया गया। शिकायत मिलने पर लाहौर पुलिस ने सबा और बिलाल के खिलाफ सेक्शन 295 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पंजाब सरकार भी दो सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त कर चुकी है। 

 

कौन हैं सबा कमर : 
सबा पाकिस्तान की मशहूर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। वो 'उड़ान', 'मैं औरत हूं' ,'धूप में अंधेरा है' और 'जिन्नाह के नाम' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं हैं। सबा को इसके अलावा 'मंटो', 'लाहौर से आगे' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ इरफान खान भी थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी