Salman Khan और उनकी भांजी ने एक साथ मनाया जन्मदिन, आयत को गोद में लेकर भाईजान ने काटा बर्थडे केक

सलमान खान ने बीती रात अपना जन्मदिन धूमधाम से पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर मनाया था। इस मौके पर उनका परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो गए हैं। उन्होंने बीती रात अपना जन्मदिन धूमधाम से पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर मनाया था। इस मौके पर उनका परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सलमान की बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), जेनेलिया डीसूजा (Genelia DSouza), मुश्ताक शेख (Mushtaq Sheikh), बॉबी देओल (Bobby Deol), मनीष पॉल (Maniesh Paul), संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) शामिल हुए। इससे पहले सलमान ने अपने फॉर्म हाउस से बाहर निकलकर मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान वे बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे। उन्होंने फॉर्ल वियर के साथ काले रंग की जैकेट कैरी कर रखी थी। मुस्कराते हुए पोज देते सलमान के कई वीडियोज देखे जा सकते हैं।


मामा-भांजी ने एक-साथ मनाया बर्थडे
आपको बता दें कि सलमान खान और उनकी भांजी आयत शर्मा (Ayat Sharma) का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। सलमान ने भांजी को गोद में लेकर केक काटा। इस दौरान उनकी मां सलमा खान, पिता सलीम खान, दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान खासतौर पर मौजूद थे। आपको बता दें कि आयत सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी है। बर्थडे पार्टी के लिए फॉर्म हाउस को शानदार तरीके से सजाया गया था। चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गई थी। 

Latest Videos


- सलमान खान ने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म मैंने प्यार किया से मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हाल ही में उनकी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे पहली बार अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे। 


- वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग इस बार मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में 15 तारीख के बाद शुरू होगी और ये शूट करीब 15 दिनों अलग-अलग लोकेशन पर किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले टाइगर 3 की शूटिंग रूस, टर्की, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में की गई। इसके अलावा वे फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi