IIFA में सरेआम सलमान खान ने कर डाला हनी सिंह की 'इज्जत का कचरा'

सोशल मीडिया पर सलमान खान और हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सलमान और IIFA के ऑर्गेनाइजर्स द्वारा हनी सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA 2022) अबू धाबी में आज से शुरू हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को ऑर्गेनाइजर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की थी, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan), नोरा फतेही (Nora Fatehi), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे। अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स IIFA के ऑर्गेनाइजर्स और होस्ट सलमान खान पर भड़ास निकाल रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और हनी सिंह वैन्यू पर खड़े एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। इतने में ऑर्गेनाइजर्स उन्हें बुलाने आते हैं। सलमान आगे-आगे निकल जाते हैं। लेकिन जब हनी सिंह उनके पीछे जाते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है और इंतज़ार करने को कहा जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स हनी सिंह के साथ हुए इस बर्ताव पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं और ऑर्गेनाइजर्स के साथ-साथ सलमान को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "यो यो को सलमान के साथ आने नहीं दिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सलमान और ऑर्गेनाइजर्स की ओर से बुरा बर्ताव।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या दिखाना चाहते हैं सलमान भाई एटीट्यूड।" एक यूजर ने लिखा, "एटीट्यूड आ गया भाई को।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सलमान भाई ने इग्नोर भी किया।" एक यूजर का कमेंट है, "यह बंदा बेमतलब ही स्वैग में क्यों रहता है।" एक यूजर ने लिखा, "आजकल सलमान सर में एटीट्यूड बहुत आ गया है। किसी को कुछ समझते ही नहीं अपने सिवा।" एक यूजर का कमेंट है, "हनी सिंह की इज्ज़त का तो कचरा हो गया भाई।" एक यूजर का कमेंट है, "वह सिर्फ गरीबों को एटीट्यूड दिखा सकता है। हम सबने देखा है कि कैसे वह मुकेश अंबानी के बेटे के पीछे बैक डांसर की तरह नाच रहा था।"

4 जून को होगा  मेन इवेंट

IIFA का मेन इवेंट 4 जून को होगा। इस दौरान 2021 के लिए बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डेब्यू, बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट को-एक्टर/एक्ट्रेस समेत कई कैटेगरी में विनर्स का एलान किया जाएगा।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

Samrat Prithviraj:अक्षय की 35 फ़िल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं, कोई हीरोइन की मौत, कोई एक्ट्रेस की शादी से अटकी

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

जॉनी डेप की सबसे गरीब,उम्र में सबसे छोटी पत्नी रहीं एम्बर हर्ड, संपत्ति बेचकर भी नहीं जुटा पाएगी मुआवजे की रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा