TRP: अनुपमा के सामने फीके पड़े सलमान-अमिताभ के शो, टॉप-5 में फिर नहीं पहुंचे; इन 2 नए सीरियल्स को मिली जगह

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 14' और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) इस हफ्ते भी दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काऊसिल) ने अपनी रेटिंग जारी की है। बिग बॉस को शुरू हुए 3 हफ्ते, जबकि केबीसी शुरू हुए करीब 4 हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन दोनों ही शो एक बार भी टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। 

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 14' और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) इस हफ्ते भी दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काऊसिल) ने अपनी रेटिंग जारी की है। बिग बॉस को शुरू हुए 3 हफ्ते, जबकि केबीसी शुरू हुए करीब 4 हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन दोनों ही शो एक बार भी टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा था। यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड को भी दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। हालांकि, दूसरे हफ्ते में गेम ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन बावजूद इसके शो को टॉप-5 में जगह नहीं मिल पाई है। तमाम तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स के बावजूद बिग बॉस दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पा रहा है।

Latest Videos

अनुपमा : 
इस साल के 42वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट बार्क ने जारी की है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी राजन शाही के शो अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में बाजी मारी है। इस बार भी ये शो पहले पायदान पर है। लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुपमा का पिता पीठ पीछे उसे धोखा दे रहा है। बता दें कि इस शो में मिथुन की बहू मदालसा ने भी काम किया है। 

Anupamaa: Sid misbehaves with Pakhi, Anupama slaps him - Serial Updates

कुंडली भाग्य : 
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य स्टारर 'कुंडली भाग्य' इस बार भी नंबर 2 पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। पिछले हफ्ते से नए शो 'अनुपमा' से इसे शो को कड़ी टक्कर मिल रही है।

साथ निभाना साथिया 2 :
स्टार प्लस के इस नए शो को 19 अक्टूबर से ऑन एयर किया गया है। इस शो के पिछले सीजन ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था। नया सीजन शुरू होते ही टीआरपी लिस्ट में यह शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

saath nibhaana saathiya season 2 be launched soon makers confirm after  rasode mein kaun tha video kokilaben gopi bahu rashi div | 'साथ निभाना  साथिया' का आएगा सेकंड सीजन?, शो मेकर्स ने

कुमकुम भाग्य : 
जीटीवी के इस पुराने शो ने दर्शकों के बीच अब भी अपनी जगह बनाए रखी है। इस हफ्ते इस शो को चौथा नंबर मिला है। शो में लोगों को शब्बीर अहलूवालिया और श्रृति झा की रोमांटिक केमेस्ट्री खूब पसंद आती है। 

गुम है किसी के प्यार में : 
इस हफ्ते टॉप-5 में 2 नए सीरियल्स ने जगह बनाई है। इनमें पहला है साथ निभाना साथिया 2 और दूसरा है गुम है किसी के प्यार में। लॉकडाउन के बाद टीवी पर कई नए शोज ने दस्तक दी है। इन्हीं में से एक है 'गुम है किसी के प्यार में'। 

Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein TV serial Profile Wiki Characters Real Name

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts