सलमान खान के परिवार में एक और तलाक, सोहल खान और उनकी पत्नी 24 साल का रिश्ता करेंगे खत्म

सलमान खान छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सचदेव ने अपने 24 साल के रिश्ते को ख़त्म करने फैसला लिया है। दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे और उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। 

मुंबई. अरबाज़ खान (Arbaaz Khan)-मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बाद सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में एक और तलाक होने जा रहा है। सलमान के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा सचदेव (Seema Sachdev) ने शुक्रवार को कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, दोनों को शुक्रवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया।

ई-टाइम्स ने कोर्ट के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सोहेल खान और सीमा सचदेव शुक्रवार को कोर्ट के अंदर मौजूद थे। उन्होंने डाइवोर्स फाइल कर दिया है। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्रति फ्रेंडली थे। हालांकि, सोहेल और सीमा की ओर इस बारे में अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Latest Videos

शादी के 24 साल बाद ले रहे तलाक

सोहेल और सीमा शादी के 24 साल बाद तलाक ले रहे हैं। उन्होंने 1998 में भागकर शादी की थी। बताया जाता है कि दिल्ली की रहने वाली सीमा सचदेव फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का लक्ष्य लिए मुंबई आई थीं। यहां उनकी मुलाकात सोहेल से हुई। सोहेल ने एक बातचीत में बताया कि वे सीमा को देखते ही उन पर फ़िदा हो गए थे। दोनों दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। वे परिवार की सहमति से शादी कारना चाहते थे, लेकिन सीमा की फैमिली जब इसके लिए रेडी नहीं हुई तो दोनों ने भागकर शादी करने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि जिस रोज बतौर डायरेक्टर सोहेल खान की पहली फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई थी, उसी दिन उन्होंने भागकर सीमा से शादी की थी। सोहेल और सीमा के दो बच्चे हैं निर्वाण और योहान।

2017 में भी आई थी तलाक लेने की खबर

2017 में भी ऐसी ख़बरें सामने आई थीं कि सोहेल और सीमा तलाक लेने जा रहे हैं। शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में सोहेल और सीमा को अलग रहते और उनके बच्चों को दोनों घरों के चक्कर काटते देखा गया था। इससे उनके सेपरेट होने की पुष्टि हुई थी। 

शो की एक सीक्वेंस में सीमा ने सोहेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "बात बस इतनी सी है कि कभी-कभी जब आप बड़े हो जाते हैं तो आपके रिश्ते अलग दिशाओं में चले जाते हैं। मैं इसके लिए कोई माफ़ी नहीं मांगना चाहती। क्योंकि हम खुश हैं और बच्चे भी खुश हैं। सोहेल और मैं पारंपरिक शादी में नहीं हैं, लेकिन हम एक परिवार हैं। हम एक इकाई हैं। आखिर में हमारे लिए वह, मैं और हमारे बच्चे ही मायने रखते हैं।

और पढ़ें...

क्या सनी देओल के बड़े बेटे ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई? जानिए करण देओल की टीम ने क्या कहा?

एडल्ट कॉमेडी फिल्म की एक्ट्रेस कंगना आम आदमी पार्टी में शामिल, ट्रोल्स ने लिखा- अब होगी ग्रेटेस्ट ग्रैंड मस्ती

Modern Love Mumbai : सीरीज में गे के रोल में प्रतीक गांधी, तनुजा को लेकर बोले- उनसे नजरें नहीं हटा पा रहा था

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद बड़े पर्दे पर एक फिर दिखेगा कश्मीरी पंडितों का दर्द, रिलीज के लिए तैयार नई फिल्म

'थंगाबली' निकितन धीर और उनकी पत्नी कृतिका ने किया बेटी के नाम का एलान, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit