फिल्म के गाने में साधु संतों को नचवाकर विवाद में फंसे सलमान, लोग कर रहे लीगल एक्शन की डिमांड

Published : Nov 29, 2019, 12:11 PM IST
फिल्म के गाने में साधु संतों को नचवाकर विवाद में फंसे सलमान, लोग कर रहे लीगल एक्शन की डिमांड

सार

फिल्म 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर हैं।

मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। हाल ही में इसका गाना 'हुड़ हुड़ दबंग' रिलीज हुआ था, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है और ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग सलमान पर लीगल एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। 

सॉन्ग पर लोग क्यों जता रहे आपत्ति 

दरअसल, 'दबंग 3' के टाइटल ट्रेक 'हुड़ हुड़ दबंग' गाने में सलमान के साथ साधु-संत भी नाचते दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। यूजर्स का कहना है कि वो साधु-संतों और हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से सलमान पर लीगल एक्शन लेने की मांग की है। इससे पहले हिन्दु जन जागृति समिति ने इस फिल्म के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर आपत्ति जताई थी और CBFC से इसे हटाने की मांग की थी।  

 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर हैं। सलमान की इस मूवी से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। ये मूवी 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़
SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो