
मुंबई। NCP के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बेटे की शादी में बॉलीवुड से कई बड़े स्टार्स जयपुर पहुंचे। इनमें सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक कई सेलेब्स शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में अपनी ही फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' (Jumme Ki Raat) पर जमकर डांस किया। वीडियो में सलमान सभी को स्टेप सिखाते भी नजर आ रहे हैं। उनके अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सलमान खान प्रफुल्ल पटेल की फैमिली के साथ नाचते दिख रहे हैं। स्टेज पर ही उनके साथ शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी के फंक्शन में सलमान खान का इनवाइट किया है। प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय शिविका के साथ 19 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में रविवार को होनेवाली इस शादी में सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है। बड़े-बड़े फिल्म स्टार से लेकर खेल जगत की हस्तियां और राजनीति के कई दिग्गज नेताओं के साथ कई बिजनेस टाइकून भी यहां पहुंचे हैं। बता दें कि इस रॉयल वेडिंग में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे हुए हैं। साक्षी प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की खास दोस्त है। दोनों आईपीएल के दौरान अक्सर साथ दिखतीं हैं।
शादी में पहुंचे ये मेहमान :
बता दें कि इस रॉयल वेडिंग में शिवसेना के नेता संजय राउत के अलावा महेन्द्र सिंह धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा, वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक अनिल अग्रवाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जया बच्चन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, डॉक्टर केतन देसाई, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी लीडर राजीव प्रताप रूडी भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें-
प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में नाचे सलमान और शिल्पा, तो धोनी ने लगाया हुक्का का कस..देखिए जश्न की तस्वीरें
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।