
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल के हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं उनको बर्थडे पर विश करने उनके बंगले के बाहर ढेर सारे फैन्स इकट्ठा भी हुए। उन्होंने फैन्स को निराश नहीं किया और घर के बाहर आकर सभी का अभिवादन किया। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि सलमान खान ( Salman Khan) के पापा सलीम खान (Salim Khan) ने बिग बी को एक ऐसी सलाह दे डाली है कि जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए हैं। दरअसल, सलीम खान ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उन्हें अब काम से रिटायर होने की सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा कि अमिताभ को अब रिटायरमेंट लेकर आराम करना चाहिए।
कुछ वक्त अपने लिए भी रखें
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा- अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए। उन्हें जो कुछ भी इस जिंदगी में हासिल करना था वे कर चुके हैं। अब उन्हें जिंदगी के कुछ साल खुद लिए भी रखना चाहिए। उन्होंने इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है और इसलिए अब उन्हें खुद को इस दौड़ से दूर कर लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- रिटायरमेंट का सिस्टम खासतौर पर इसीलिए बनाया गया है ताकि लोग आराम कर सके।
बिग बी के लिए अब कहानियां नहीं
सलीम खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अमिताभ एक ऐसे एक्टर है जिन्हें एंग्रीयंग मैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने ये किरदार शानदार तरीके से निभाया। लेकिन अब उनके जैसे एक्टर के लिए कहानियां नहीं है। हमारी इंडस्ट्री ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट के मामले में अभी भी पीछे है। बात बिग बी के काम की करें तो उन्होंने अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें कसौटी, आलाप, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, अकेला, आंखें, शहंशाह, अग्निपथ, पा, पीकू, जैसी फिल्में शामिल है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO
ये भी पढ़े- काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ
ये भी पढ़े- बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल
ये भी पढ़े- पोती-नातिन ने अमिताभ बच्चन को यूं किया बर्थडे विश, ससुर का जन्मदिन मनाने दुबई से दौड़ी चली आईं ऐश्वर्या राय
ये भी पढ़े- लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती
ये भी पढ़े- अगर ऐसा नहीं होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये होती बच्चन बहू, लेकिन धरी की धरी रह गई ख्वाहिश
ये भी पढ़े- करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।