Radhe Release Date Out : हाथ में गन और जबरदस्त बॉडी दिखाते नजर आए Salman Khan, इस दिन करेंगे धमाका

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे इसी साल 13 मई को रिलीज होने जा रही है। सलमान ने कहा है कि यह फिल्म पहले से तय डेट पर ही रिलीज होगी। उनके फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ईद का कमिटमेंट किया था, फिल्म ईद पर ही आएगी क्योंकि एक बार जो मैंने...। फिल्म का पोस्टर भी बेहद शानदार है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि सलमान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके हाथ में गन है और वे जबरदस्त बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. सलमान खान (salman khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे (film radhe) इसी साल 13 मई को रिलीज होने जा रही है। सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। सलमान ने कहा है कि यह फिल्म पहले से तय डेट पर ही रिलीज होगी। उनके फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ईद का कमिटमेंट किया था, फिल्म ईद पर ही आएगी क्योंकि एक बार जो मैंने... इस कैप्शन के साथ उन्होंने #RadheOn13thMay aur #2MonthsToRadhe हैशटैग भी शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर भी बेहद शानदार है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि सलमान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 


फिल्म के पोस्टर से ही पता चलता है कि यह फिल्म कितनी दमदार होने वाली है। पोस्टर में उनके हाथ में गन है और वे जबरदस्त बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और सुधांशु पांडे लीड रोल में है। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया है, जिसका निर्माण सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।


यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 2021 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। जी स्टूडियो के सीबीओ शारिक पटेल ने कहा कि वह इस फिल्म को रिलीज होने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी और सलमान के फैंस के भरोसे पर खड़ी उतरेगी। आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में फिनाले से ठीक पहले फिल्म का प्रमोशन करने दिशा पाटनी पहुंची थीं। सलमान ने हमेशा की तरह से अपने ही अंदाज में फैंस के सामने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts