Radhe Review: सलमान खान के एक्शन ने बनाया दर्शकों को दीवाना, फैंस बोले-परफेक्ट मसाला और धांसू मूवी

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान में रखते हुए फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। सलमान की फिल्म ने लोगों को दीवाना बना दिया है।  राधे की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर की गई। फर्स्ट-शो देखने गए दर्शकों ने ट्विटर पर तारीफ करते नहीं थक रहे। दर्शकों का कहना है कि सलमान खान की राधे एकदम एक्शन पैक्ड फिल्म है। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 10:41 AM IST / Updated: May 13 2021, 05:10 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान में रखते हुए फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। सलमान की फिल्म ने लोगों को दीवाना बना दिया है। ट्विटर पर फैन्स फिल्म की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सलमान ने फैसले को बदल दिया था। राधे की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर की गई। फर्स्ट-शो देखने गए दर्शकों ने ट्विटर पर तारीफ करते नहीं थक रहे। दर्शकों का कहना है कि सलमान खान की राधे एकदम एक्शन पैक्ड फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा है।


फैन्स ने की जमकर तारीफ
एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- राधे एंटरटेनिंग और एक्शन पैक्ड फिल्म है। एक अन्य ने लिखा- फिल्म राधे मजेदार फिल्म है और इसमें सलमान खान का काम बढ़िया है। फिल्म के दूसरे भाग में जबरदस्त सस्पेंस लगा। एक यूजर ने 5 स्टार देते हुए लिखा- राधे एक शब्द में ब्लॉकबस्टर है। फिल्म की लंबाई, मजबूत प्लॉट और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिहाज से देखें तो यह सलमान खान की अब तक की बेस्ट फिल्म है। 


राधे का मूवी रिव्यू
फिल्म की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है, जिसमें सलमान खान के एक्शन के अलावा कुछ और नहीं दिखाया गया है। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई कहीं भी और कुछ भी कर सकता है। राधे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होता है, जो पिछले 10 सालों में 97 एनकाउंटर कर चुका है और जिसके 23 ट्रांसफर हो चुके हैं। मुंबई शहर को ड्रग माफिया के चंगुल से छुड़ाने के लिए राधे की शहर में फिर से वापसी होती है। फिल्म में गुंडों को सबक सिखाने और मिशन को अंजाम देने के साथ उसे अपने बॉस की बहन दिया यानि दिशा पटानी से प्यार हो जाता है। फिल्म में टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में दिशा पटानी जब भी सीन में नजर आती हैं हॉट और ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं लेकिन उनका ट्रैक फिल्म से कुछ खास मेल नहीं खाता। गैंगस्टर के किरदार में रणदीप हुड्डा धमाकेदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 


साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक
आपको बता दें क‍ि राधे 2017 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म द आउटलॉज का हिंदी रीमेक है लेकिन फिल्म का रन टाइम इस फिल्म से कम है, जिसमें हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के मुताबिक कुछ बदलाव किए गए हैं। सलमान की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे से भी कम है।

Share this article
click me!