बर्थडे से ठीक पहले सलमान का संदेश, जन्मदिन पर घर के बाहर भीड़ न लगाएं, मैं गैलेक्सी में नहीं हूं

सलमान खान (Salman khan) 55 साल के होने वाले हैं। 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में सलमान इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। खुद सलमान ने अपने फैन्स को संदेश देते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। ऐसे में आप लोगों से अपील है कि इस बार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बेवजह भीड़ न लगाएं।

मुंबई। सलमान खान (Salman khan) 55 साल के होने वाले हैं। 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में सलमान इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। खुद सलमान ने अपने फैन्स को संदेश देते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। ऐसे में आप लोगों से अपील है कि इस बार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बेवजह भीड़ न लगाएं। मास्क पहनें, सैनेटाइज करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।

Latest Videos

सलमान ने अपने संदेश में लिखा- मेरे जन्मदिन पर इतने सालों से फैन्स का प्यार जबरदस्त रहा है। लेकिन इस साल मेरी सभी लोगों से अपील है कि कोविड महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी के बाहर भीड़ न लगाएं। इससे पहले एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सलमान के एक दोस्त के हवाले से कहा था- यह पहला मौका है, जब 
हम सलमान के जन्मदिन और नए साल के मौके पर उनके फार्महाउस (पनवेल) पर नहीं जा रहे हैं।

दोस्त के हवाले से कहा गया था- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान इस साल छोटा सेलिब्रेशन करेंगे। लेकिन जहां तक मैं जानता हूं तो वो पहली बार अपने जन्मदिन और नए साल पर बहनोई (आयुष शर्मा) के साथ फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग कर रहे होंगे। 

Salman Khan to move out from Galaxy Apartments? Here's the full truth |  India Forums

बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'दबंग 3' में नजर आए थे, जो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। 2020 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' आने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है। अब यह फिल्म नए साल में रिलीज होगी। 'राधे' और 'अंतिम' के अलावा सलमान 2021 में आने वाली फिल्मों 'पठान' और 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो रोल में नजर आएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts