
मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन का असर सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' पर भी देखने को मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में मामूली बढ़ोतरी ही हुई है।
दूसरे दिन थी अच्छी कमाई की उम्मीद लेकिन :
रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद थी। इसकी वजह वीकेंड था, जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों का रुख करते हैं। लेकिन फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में महज 25 लाख का इजाफा हुआ, जो मेकर्स के लिए काफी निराशाजनक है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप अहम भूमिका में हैं।
दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी 'दबंग 3' :
'दबंग 3' के दो दिन के कलेक्शन को देखें तो यह अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर 49.25 करोड़ की कमाई की है। जबकि इससे पहले आई सलमान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन ही 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।
फिल्म का रन टाइम भी किया कम :
दूसरे दिन फिल्म का रन टाइम 9.40 मिनट घटा दिया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के रन टाइम घटने की बात शेयर की है। 'दबंग 3' अब 164 मिनट से घटकर 154.60 मिनट की रह गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।