हैरान हूं कि हमारी फिल्में साउथ में नहीं चलतीं पर उनकी यहां करोड़ों कमाती हैं, आखिर क्यों छलका सलमान का दर्द

हाल ही में हुई आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि साउथ की फिल्में यहां मोटी कमाई करती हैं लेकिन हमारी फिल्में वहां नहीं चलतीं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 10:08 AM IST

मुंबई। साउथ की फिल्में जैसे केजीएफ, पुष्पा, बाहुबली और साहो ने हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त कमाई की है। वहीं हिंदी फिल्में जब साउथ बेल्ट में रिलीज होती हैं तो उनकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं होती है। ये कहना है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का। सलमान ने सोमवार को IIFA द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ और हिंदी फिल्मों के परफॉर्मेंस को लेकर बात की। बता दें कि सलमान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'गॉडफादर' में एक अहम रोल निभा रहे हैं। सलमान ने कहा कि मैं चिरू को लंबे समय से जानता हूं और वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनका बेटा रामचरण भी मेरा दोस्त है। उन्होंने हाल ही में RRR में जबर्दस्त काम किया है। मैंने उनके बर्थडे पर उन्हें इस कामयाबी की बधाई भी दी। अच्छा लगता है जब साउथ के कलाकार बढ़िया काम करते हैं, लेकिन मैं हैरान हूं कि हमारी फिल्में साउथ में उतना अच्छा परफॉर्म क्यों नहीं कर रही हैं, जबकि उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं। 

सलमान खान (Salman Khan) ने इस दौरान हीरोइज्म वाली फिल्में बनाने पर जोर दिया। सलमान ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा वीरता पर भरोसा किया है। साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री कभी वीरता पर विश्वास करती थीं। जब आप थिएटर से बाहर आते हैं, तो आपके पास एक हीरो होता है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही वीरता पर बन रही हैं। हमें एक बार फिर वीरता वाली फिल्में बनाने की शुरुआत करनी होगी। 

Latest Videos

हमारे पास वीरता (हीरोइज्म) का कॉन्सेप्ट बहुत पहले से : 
सलमान (Salman Khan) ने आगे कहा- वीरता का कॉन्सेप्ट हमारे पास सलीम-जावेद के समय से था, लेकिन अब साउथ के फिल्ममेकर्स इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। साउथ में फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है और अब मैं भी साउथ के सुपरस्टार चिरू यानी चिरंजीवी के साथ काम कर रहा हूं। उनके पास फिल्मों का एक अलग स्टाइल है। दबंग सीरीज देखें तो पवन कल्याण ने इसे तेलुगु में बनाया है। इस तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए। सलमान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के राइटर और डायरेक्टर्स को उनके विजन के लिए बधाई देते हुए कहा- उम्मीद है कि साउथ फिल्मों को हिंदी में बनाने के बजाय अब ये ट्रेंड पलट जाएगा। 

साउथ की फिल्में देखता हूं पर कोई ऑफर नहीं देता : 
सलमान (Salman Khan) ने कहा कि उन्हें साउथ फिल्में देखने में मजा आता है लेकिन अब तक उन्हें एक भी साउथ फिल्म ऑफर नहीं हुई है। सलमान ने कहा- जब मेकर्स मेरे पास आते हैं तो वो तमिल या तेलुगु फिल्मों के लिए नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए आते हैं। बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में अपकमिंग तेलुगु एक्शन मूवी गॉडफादर की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म का डायरेक्शन मोहन राजा ने किया है और यह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सलमान की पहली मूवी होगी। 

ये भी पढ़ें :
KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा