18वें दिन अचानक गिरी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, RRR के सामने अब भी मजबूती से खड़ी है फिल्म

Published : Mar 29, 2022, 01:39 PM ISTUpdated : Mar 29, 2022, 01:47 PM IST
18वें दिन अचानक गिरी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, RRR के सामने अब भी मजबूती से खड़ी है फिल्म

सार

द कश्मीर फाइल्स की कमाई में 18वें दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई रविवार की तुलना में घट कर आधी से भी कम रह गई। हालांकि, बावजूद इसके फिल्म मजबूती के साथ खड़ी नजर आ रही है। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के 18वें दिन भी बॉक्सऑफिस पर मजबूती के साथ खड़ी है। हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को फिल्म की कमाई में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है। रविवार को जहां फिल्म ने 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को इसकी कमाई घट कर महज 3.10 करोड़ रह गई। हालांकि, RRR जैसी बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने के बाद भी द कश्मीर फाइल्स मजबूती से टक्कर लेती दिख रही है। वहीं, अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से तुलना करें तो कश्मीर फाइल्स ने उससे कई गुना अच्छा परफॉर्म किया है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कश्मीर फाइल्स करीब 250 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने मजबूत पकड़ बना रखी है और यही वजह है कि रिलीज के तीसरे सोमवार को भी फिल्म ने 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 231.28 करोड़ तक पहुंच गई है। पिछले वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन बढ़िया रहा था। 12 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने अब तक अपने बजट से करीब 19 गुना ज्यादा कमा लिए हैं। 

17वें दिन कश्मीर फाइल्स ने कमा लिए इतने करोड़, अब तक कुल इतना हो गया फिल्म का कलेक्शन

300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म : 
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को अब भी वीकेंड पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म की ओवरऑल कमाई 300 करोड़ तक पहुंच सकती है। फिल्म ने जहां फर्स्ट वीकेंड पर 50 करोड़ कमाए थे, वहीं दूसरे वीकेंड में इसका कलेक्शन बढ़कर 71 करोड़ हो गया था। इसके बाद तीसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई फिर घटी और मूवी ने 20.75 करोड़ का कलेक्शन किया। 

कई सेलेब्स कर चुके फिल्म की तारीफ : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की तारीफ अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कर चुके हैं। इनमें सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए कहा था कि यह फिल्म सच्चाई को बयां करती है। हालांकि, इसकी वजह से मेरी बच्चन पांडे डूब गई। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर और भाषा सुंबली ने लीड किरदार निभाया है। अनुपम खेर जहां पुष्कर नाथ पंडित के रोल में हैं, वहीं भाषा ने उनकी बहू शारदा पंडित का रोल प्ले किया है। इनके अलावा दर्शन सिंह, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी और मिथुन चक्रवर्ती ने भी अहम किरदार निभाया है। 

ये भी पढ़ें :
KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सनी देओल की पहली हीरोइन कौन, जिसे अब पहचानना भी मुश्किल, जानें कहां-क्या कर रही?
मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश