एक बार फिर खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस करेंगे Salman Khan, इस दिन रिलीज होगी Kabhi Eid Kabhi Diwali

Published : Mar 03, 2022, 05:00 PM IST
एक बार फिर खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस करेंगे Salman Khan, इस दिन रिलीज होगी Kabhi Eid Kabhi Diwali

सार

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में दुबई से अपना द बैंग टूर पूरा करके मुंबई लौटे सलमान इस साल फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पहले 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की डेट बदल दी गई है।

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में दुबई से अपना द बैंग टूर पूरा करके मुंबई लौटे सलमान इस साल फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पहले 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की डेट बदल दी गई है। फिल्म अब 2022 के आखिर में यानी इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर अपने से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस करते नजर आएंगे। 

Salman Khan के बर्थडे पर रिलीज होगी : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को अब 30 दिसंबर 2022 को रिलीज करने का मन बनाया है। यानी यह फिल्म सलमान खान के जन्मदिन से 5 दिन पहले रिलीज होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि सलमान अपने फैंस को इस बार बर्थडे पर ये गिफ्ट देना चाहते हैं। 

इसी साल अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू कर दी जाएगी। पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में जाने से पहले ही फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश रहेगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार पूजा हेगड़े ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देंगी। बता दें कि उम्र में पूजा सलमान से लगभग आधी हैं। सलमान खान जहां 56 साल के हैं, वहीं पूजा की उम्र अभी 31 साल है। हालांकि, इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी दिखाई देंगे। 

Salman Khan इन फिल्मों में दिखेंगे : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के अलावा टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ काम कर रही हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में कैमियो शाहरुख खान भी करने वाले हैं। इसके अलावा, सलमान ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में नजर आएंगे। सलमान फिल्म ‘पठान’ में कैमियो भी कर रहे हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें
Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर