पड़ोसी से परेशान सलमान खान पहुंचे हाईकोर्ट, जानिए आखिर सोशल मीडिया वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया?

Published : Aug 13, 2022, 01:27 PM IST
पड़ोसी से परेशान सलमान खान पहुंचे हाईकोर्ट, जानिए आखिर सोशल मीडिया वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया?

सार

सलमान खान ने इसी साल मार्च में सेशन कोर्ट में अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, वहां से उन्हें राहत नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने पनवेल फार्महाउस के अपने NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court)  का दरवाजा खटखटाया है। सलमान ने हाईकोर्ट में लगाई अपनी याचिका में कहा है कि केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई पोस्ट डाली हैं, जो अपमानजनक और भड़काऊ हैं। कक्कड़ द्वारा उनके खिलाफ फार्महाउस में गैरकानूनी काम करने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। मामले पर सुनवाई 22 अगस्त को हाईकोर्ट की जस्टिस सीवी भाड़ंग की सिंगल जज बेंच द्वारा की जाएगी।

मार्च में सेशन कोर्ट में लगाई थी याचिका 

इससे पहले मार्च में सलमान खान ने सेशन कोर्ट में मानहानि की याचिका लगाई थी, लेकिन वहां से सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर केतन कक्कड़ के खिलाफ इंजक्शन ऑर्डर देने से इनकार कर दिया गया था। 23 मार्च को सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एएच लद्दाद ने फैसला सुनाया था, जिसका विस्तृत आदेश बाद में आया था।

क्या कहना है सलमान खान के वकील का?

सलमान खान के वकील रवि कदम ने सेशन कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को गलत बताया था और कहा था, "केतन कक्कड़ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पूरी तरह मनगढ़ंत हैं। ये न केवल मानहानिकारक हैं, बल्कि सांप्रदायिक रूप से लोगों को सलमान के खिलाफ भड़काते भी हैं।" 

कदम ने आगे कहा, "डिफेंडेंट (केतन) द्वारा वीडियो में सलमान खान की तुलना औरंगजेब और बाबर से की जाती है। वे कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनने में 500 साल लग गए और यहां (पनवेल में) सलमान खान गणेश मंदिर बंद  करने की कोशिश कर रहे हैं।"

वीडियो हिंदू बनाम मुस्लिम के बारे में: कदम

सलमान के वकील ने तर्क दिया कि कक्कड़ के वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं और ये लोगों को सलमान के खिलाफ भड़काते हैं। उनके मुताबिक़, वीडियो में हिंदू बनाम मुस्लिम के बारे में होते हैं। रवि कदम के बयान के मुताबिक़, कक्कड़ ने सलमान खान को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग का सदस्य बताया है और उन पर ड्रग्स तस्करी, ऑर्गन ट्रैफिकिंग और बच्चों की तस्करी का आरोप लगाया है। रवि कदम के मुताबिक़, कक्कड़ ने झूठा दावा किया है कि सलमान खान  अपने फार्महाउस से तस्करी का बिजनेस कर रहे हैं।

और पढ़ें...

'KGF' फेम यश समेत 10 स्टार्स ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, लेकिन तम्बाकू, शराब, कंडोम जैसे ऐड करने नहीं हुए तैयार

Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan: दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट, अक्षय कुमार भी फेल

बॉबी देओल को पत्नी तान्या ने सरेआम किया 'शर्मिंदा', VIRAL VIDEO में देखें कैसे उतर गया एक्टर का चेहरा

'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप होते देख बदले करीना कपूर के सुर, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का बायकॉट मत करो

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss