बॉबी देओल को पत्नी तान्या ने सरेआम किया 'शर्मिंदा', VIRAL VIDEO में देखें कैसे उतर गया एक्टर का चेहरा

बॉबी पिछली बार फिल्म 'लव होस्टल' और वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'पेंटहाउस', 'अपने 2' और 'एनिमल' हैं। वे 2023 में 'आश्रम' के चौथे सीजन में भी वापसी करेंगे। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) हाल ही में सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) और कार्ला डेनिस के रिसेप्शन में पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) भी थीं। लेकिन रिसेप्शन वैन्यू पर तान्या देओल का बॉबी के प्रति व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, रिसेप्शन से बॉबी और तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी पैपराजी को पोज देने के लिए खड़े हैं और हाथ आगे कर तान्या को पास बुला रहे हैं। लेकिन तान्या उन्हें अनदेखा कर दूसरी ओर चली गईं। यह देखकर एक पल के लिए बॉबी का चेहरा उतर गया। हालांकि, कुछ ही सेकंड में तान्या उनके पास आईं और दोनों ने पैपराजी को पोज दिए। लेकिन उन्होंने जो व्यवहार किया, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "उसने उन्हें शर्मिंदा कर दिया।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उसे किस बात का एटीट्यूड है?"

और पढ़ें...

'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप होते देख बदले करीना कपूर के सुर, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का बायकॉट मत करो

कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने पर मच गया बवाल

11 VIRAL MMS, जिनसे उड़ गई थी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की नींद, न्यूडिटी से प्राइवेट मोमेंट्स तक सब कुछ दिखा था

वायरल SEX क्लिप से परेशान 'कच्चा बादाम' की डांसर अंजलि अरोड़ा, सफाई देते-देते रो पड़ीं

Related Video