किसान आंदोलन पर 2 महीने बाद सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, दो खानों का नहीं आया कोई रिएक्शन्स

सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि बिल को लेकर किसान पिछले 2 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers protest) कर रहे हैं। किसान आंदोलन सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर देश-विदेश तक गूंज रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 2:43 AM IST

मुंबई. सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि बिल को लेकर किसान पिछले 2 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers protest) कर रहे हैं। किसान आंदोलन सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर देश-विदेश तक गूंज रही हैं। हॉलीवुड के सेलेब्स ने किसानों के हक में आवाज उठाई तो बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो भागों में बंट गया है। अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, कंगना रनोट जैसे कई सेलेब्स ने सभी से देश की एकता को बनाए रखने के लिए कहा। अभी तक इस मामले पर तीनों खानों ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब सलमान खान ने इस मामले पर राय रखी है। सलमान से किया गया सवाल...

सलमान खान से मुंबई में एक म्यूजिक शो के लॉन्च के दौरान किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड स्टारस ने सवाल के जवाब में काफी संतुलित जवाब दिया। एक्टर ने कहा, 'सही चीज होनी चाहिए. जो सबसे सही है वो किया जाना चाहिए. सबसे नोबेल चीज की जानी चाहिए. सही चीज होनी चाहिए हर एक के साथ।' सलमान से ये सवाल तब किया गया जब वो आने वाले नए शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के मौके पर शूटिंग के लिए गोरेगांव के फिल्मसिटी पहुंचे हुए थे। 

यह भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान ने 8वीं बार खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, की वर्चुअल हाजिरी की अपील

शाहरुख-आमिर का नहीं आया कोई रिएक्शन 

सलमान खान ने किसान आंदोलन पर ये संतुलित जवाब दिया, लेकिन अभी तक तीनों खानों में से शाहरुख खान और आमिर खान का इस पर रिएक्शन नहीं आया है। गौरतलब है कि नवंबर के अंत से, हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं, दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, किसानों कि मांग है कि तीन नए कृषि कानून को सरकार वापस ले।

यह भी पढ़ें: कंगना रनोट ने तोड़े ट्विटर के नियम तो प्लेटफॉर्म की ओर से लिया गया एक्ट्रेस के खिलाफ ये बड़ा ऐक्शन

इनका भी आया किसान आंदोलन पर रिएक्शन 

बता दें कि बुधवार को विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतर्राष्ट्रीय सितारों ने सोशल मीडिया के टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाए रखने की अपील की थी। कोहली ने ट्वीट किया था,'असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाए रखें। किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा।'

यह भी पढ़ें: रिहाना के बाद अब किसान आंदोलन पर रोहित शर्मा को कंगना ने लगाई लताड़, 'धोबी के कुत्ते' से की तुलना

Share this article
click me!