Salman khan एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का 'HERO' बनाएंगे भाईजान

Published : Dec 30, 2021, 10:14 PM IST
Salman khan एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का 'HERO' बनाएंगे भाईजान

सार

सलमान खान ने ही सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की डेब्यू बॉलीवुड में कराई थी। उन्होंने  ‘हीरो’(Hero) मूवी में सूरज पंचोली को लिया था। इसी मूवी के जरिए सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (athiya shetty) ने भी बॉलीवुड में डेब्यू की थी।

मुंबई. आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और जरीना बहाव (Zarina Wahab) के बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बेहद ही कम लोग जानते हैं। तीन फिल्मों में काम करने के बावजूद वो बॉलीवुड में जगह नहीं बना पाए। लेकिन एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) इन्हें इनकी पहचान दिलाने की कोशिश करेंगे। खबर है कि बॉलीवुड के भाईजान सूरज पंचोली को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म में इनके साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नजर आएंगी।

सलमान खान ने ही सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की डेब्यू बॉलीवुड में कराई थी। उन्होंने  ‘हीरो’(Hero) मूवी में सूरज पंचोली को लिया था। इसी मूवी के जरिए सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (athiya shetty) ने भी बॉलीवुड में डेब्यू की थी। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाई पाई। लोगों को ना तो सूरज पंचोली की एक्टिंग रास आई और ना ही आथिया कोई कमाल कर पाईं।

जैकलीन के साथ रोमांस करेंगे सूरज पंचोली

इस फिल्म के बाद सूरज पंचोली को दो और फिल्में मिली। ‘सेटेलाइट शंकर’ और ‘टाइम टू डांस’ में वो नजर आए। लेकिन ये दोनों फिल्में फ्लॉप हो गई। एक बार फिर से सलमान खान जूनियर पंचोली को बॉलीवुड में पहचान दिलाने की जिम्मेदारी ली है। पीपिंगमून की खबर के मुताबिक, 'दबंग' खान सूरज पंचोली के लिए फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें सूरज पंचोली जैकलीन के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।

तेलुग मूवी का हिंदी रिमेक होगी फिल्म

सलमान खान के बैनर तले तेलुगू Gurthunda Seethakalam का हिंदी रीमेक बनने वाली है। जिसका हिंदी टाइटल 'बारिश' होगा। इस मूवी में सूरज पंचोली नजर आएंगे।  तेलुगू फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज होगी। लेकिन हिंदी रीमेक कब रिलीज की जाएगी इसकी जानकारी नहीं है।

और पढ़ें:

मालदीव में DISHA PATANI ने बिकिनी में बिखेरा हुस्न का जलवा, TIGER SHROFF की बढ़ी बेचैनी

रात के अंधेरे में Palak Tiwari ने पहनी चमकीली सेक्सी ड्रेस, श्वेता तिवारी की बेटी पर ठहर गई सबकी निगाहें

Deepika Padukon को रणवीर सिंह से है कई कंप्लेन, एक शिकायत पर तो Ranveer देते हैं मजेदार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल