रिलीज होने से पहले ही सलमान की इस फिल्म ने कमाए करोड़ों, इतने के बिके राइट्स

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं। साल 2021 नई उम्मीदों का साल है सभी को इस साल से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं। 

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं। साल 2021 नई उम्मीदों का साल है सभी को इस साल से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं। कई सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्में रिलीज होने को तैयार है। इसमें एक सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) भी शामिल है, जिसकी शूटिंग अभी जोरों से चल रही है और इसके शूटिंग पूरी भी नहीं हुई है कि उसने रिलीज से पहले ही 230 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके राइट्स महंगे दाम में बिके हैं। कोरोना काल की है बड़ी डील...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म 'राधे' के राइट्स जी स्टूडियोने 230 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। इसमें सेटेलाइट, डिजिटल, थ्रिएट्रिकल और ओवरसीज राइट्स जुड़े हुए हैं। सलमान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' साल 2020 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक थी। इसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हुई थी। कोरोना के कारण इसकी शूटिंग पर फुल स्टॉप लग गया था। अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ डील की है। यही वजह है कि सलमान खान की अधिकतर फिल्म जी पर ही रिलीज होती हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: क्या 7 साल में ही पति से टूट जाएगा इस एक्ट्रेस का रिश्ता? कर चुकी है तीन शादियां

नए साल में ईद पर रिलीज होगी फिल्म 

इसके अलावा सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में जैसे की 'रेस 3', 'भारत' और 'दबंग 3' को भी सबसे पहले जी चैनल्स पर ही दिखाया गया था। वहीं अगर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'राधे' की बात की जाए तो इसे पिछले साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना चलते इसकी शूटिंग रुक गई। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2020 में जाकर खत्म हो पाई है। ऐसे में अब इसे 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाने की तैयारी है। साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इसे थिएटर में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी सलमान के साथ दिशा पाटनी एक बार फिर से जोड़ी जमाते दिखेंगी। 

यह भी पढ़ें: टीवी की छोटी बहू से अर्शी खान की हुई तू तू मैं मैं तो इस एक वजह से खूब रोई 'नागिन'

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'