'आदिपुरुष' में 8 से 9 फीट लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, सामने आ रही ये वजह

Published : Jan 05, 2021, 09:36 PM IST
'आदिपुरुष' में 8 से 9 फीट लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, सामने आ रही ये वजह

सार

बनने से पहले ही विवादों में घिर चुकी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण का किरदार निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को ताकतवर और डरावना दिखाने के लिए काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आदिपुरुष में लंकेश, जिसे रावण भी कहा जाता है वो एक बहुत विशालकाय होगा। 

मुंबई। बनने से पहले ही विवादों में घिर चुकी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण का किरदार निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को ताकतवर और डरावना दिखाने के लिए काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आदिपुरुष में लंकेश, जिसे रावण भी कहा जाता है वो एक बहुत विशालकाय होगा। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए सैफ की लंबाई स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए 8 से 9 फुट तक बढ़ाई जाएगी।

रावण को उसके व्यक्तित्व के मुताबिक क्रूर और ताकतवर दिखाने के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि दर्शकों के सामने रावण की वही दबंग वाली छवि सामने आ सके। कहा जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान बड़ी-बड़ी मूछों और लंबे बालों के साथ मस्कुलर बॉडी में नजर आएंगे।  

बता दें कि फिल्म 'तानाजी' में सैफ को एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखा चुके डायरेक्टर ओम राउत ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म रामायण की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें प्रभास राम का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि सैफ अली खान को लंकेश का रोल दिया गया है। 

दरअसल, सैफ ने अपने किरदार लंकेश को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। इस फिल्म को लेकर लोगों की आपत्ति है कि फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया गया है, जबकि भगवान राम और सीता की छवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। सैफ के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। बता दें कि आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड