Salman khan को भांजे आहिल ने बनाया 'मामू', Viral Video देख फैंस बोले-भाई का पोपट हो गया

सलमान खान को जब भी वक्त मिलता है वो अपने फैमिली के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं। उन्हें बच्चों से बेहद लगावा है। आए दिन वो अपने भांजे-भांजी के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं। आहिल के साथ तो उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान (Salman khan) अपने परिवार के बेहद करीब हैं। जब भी उन्हें वक्त मिलता है वो अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं। बच्चों के साथ खेलना उन्हें खूब भाता है। लॉकडाउन के वक्त वो अपने फॉर्म हाउस पर परिवार के साथ मस्ती करते हुए वक्त बिताया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। सलमान खान घर के छोटे सदस्य आहिल शर्मा को बहुत प्यार करते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

वीडियो में पांच साल के आहिल और सलमान खान को डिनर टेबल पर देख सकते हैं। पीछे से कुछ आवाजें आ रही होती हैं। सलमान खान आहिल को खिलाने को बोलते हैं। क्यूट सा बच्चा प्लेट से खाना निकालता है और सलमान के मुंह के पास ले जाता है और फिर अचानक वो खुद खा लेता हैं। जिसे देखकर सब हंसने लगते हैं। यहां तक की बॉलीवुड के भाईजान भी उसे प्यार करने से खुद को रोक नहीं बाते हैं।  इस वीडियो को देखकर फैंस खूब मजे ले रहे हैं। यूजर्स बोल रहे हैं, 'छोटे बच्चे ने मामा को मामू बना दिया। वहीं अन्य लोगों को आहिल बेहद ही क्यूट लग रहा है। 

Latest Videos

सलमान खान आहिल के हैं बेहद करीब

बता दें कि ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है जो सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है। आहिल सलमान की बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा का बेटा है। 'दंबग' खान आए दिन आहिल के साथ मस्ती करते दिखते हैं। कभी वो उसे पेंटिग करना सीखा रहे होते हैं तो कभी फाइट। 

टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान

बता दें कि सलमान खान की हाल ही में 'अंतिम' मूवी रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं वो 'राधे' मूवी में नजर आएंगे। सलमान खान टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। जिसमें कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 UPDATES: SHAMITA SHETTY ने ABHIJEET BICHUKLE को कहा ढीठ तो ऐसा था रिएक्शन, PM को लेकर कहा ये

Tollywood बनी देश की नंबर वन फिल्म इंडस्ट्री, थर्ड पोजिशन पर पहुंचा Bollywood; आखिर क्या रही वजह

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें