
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) दूसरे दिन भी कलेक्शन के मामले में बड़ा कमाल नहीं दिखाई पाई। यह बढ़ा जरूर है, लेकिन बढ़त इतनी ज्यादा नहीं है कि इसे एक बड़े स्केल की फिल्म के लिहाज से सम्मानजनक मान लिया जाए। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 12.50 करोड़ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो पहले दिन की कमाई के मुकाबले महज 19 प्रतिशत ही ज्यादा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 10.50 करोड़ रुपए था।
'KGF Chapter 2' के ओपनिंग कलेक्शन से भी बहुत पीछे
'सम्राट पृथ्वीराज' के दोनों दिन के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो यह कुल 23 करोड़ के आसपास होता है। खास बात यह है कि दो दिन का कलेक्शन मिलाकर भी यह कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' के हिंदी वर्जन के ओपनिंग कलेक्शन से कोसों दूर नज़र आती है। यश स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन लगभग 52.39 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह इस साल की ही नहीं, अब तक की सभी हिंदी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की सूची में सबसे ऊपर है।
'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि यह फिल्म वीकेंड कलेक्शन में 'KGF Chapter 2' के ओपनिंग कलेक्शन के बराबर पहुंच पाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म 30 प्रतिशत की बढ़त लेती है तो वीकेंड में यह कुल 40 करोड़ रुपए तक कमा लेगी।
क्या बजट निकाल पाएगी फिल्म
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखते हुए सवाल उठ रहा है कि क्या यह फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी, जिसकी संभावना बेहद कम है। फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है और कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 18 साल तक कड़ा रिसर्च किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर हैं, जिन्होंने इससे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। सोनू सूद, संजय दत्त और मानव विज भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़ें...
कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस
अनुष्का शर्मा के साथ Sex सीन पर रणवीर सिंह ने कहा था- मैं उनके साथ दोबारा कर सकता हूं, क्योंकि वे...