शाहरूख खान ने की डार्कमैन के लुक की नकल, 'जवान' के कैरेक्टर पर फैंस ने उठाए सवाल

Published : Jun 04, 2022, 08:58 PM IST
शाहरूख खान ने की डार्कमैन के लुक की नकल, 'जवान' के कैरेक्टर पर फैंस ने उठाए सवाल

सार

शाहरुख खान के टीज़र और उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के पहले लुक ने उन फैंस का ध्यान खींचा है। टीज़र में  किंग खान का बैंडेड लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था, कुछ नेटिज़न्स के मुताबिक लियाम नीसन द्वारा 1990 की हिट 'डार्कमैन' में निभाए गए कैरेक्टर के समान है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan copied the look of Darkman :   शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) ने शुक्रवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' ( Jawan) का टीजर रिलीज किया है । वहीं उनका लुक देखकर फैंस ने एक बात नोटिस की है। उनमें से कुछ ने कहा कि यह 1990 की पॉप्युलर फिल्म 'डार्कमैन' ( Darkman) के जैसा था।

'डार्कमैन' की तरह दिख रहा रूप
शाहरुख खान के टीज़र और उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के पहले लुक ने उन फैंस का ध्यान खींचा है। टीज़र में  किंग खान का बैंडेड लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था, कुछ नेटिज़न्स के मुताबिक लियाम नीसन द्वारा 1990 की हिट 'डार्कमैन' में निभाए गए कैरेक्टर के समान है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक ​​कह दिया है कि उन्हें लगता है कि शाहरुख की फिल्म 'डार्कमैन' का हिंदी रूपांतरण है। 

साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा कर रहीं लीड रोल
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म फैंस में बहुत उत्साह है। पहले ये खबर मिली थी कि इस मूवी का नाम लॉयन है। लेकिन अब टीजर ने सारी शंकाएं खत्म कर दी हैं। इस मूवी का नाम जवान है। इसके टीजर में एसआरके का अलग ही स्टाइल और रूप देखने को मिल रहा है। इसमें वे घायल हालत में दिख रहे है। उनके फेस, हाथ-पैर पर बहुत सारी पट्टियां बंधी है। टीजर में दिखाया गया है कि वे अपनी जगह से उठते है और बंदूक से फायर करते है। इसके वो  मुस्कराते हैं।  इस मूवी में शाहरुख के अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा है। 

 

शाहरुख खान का डबल रोल
इससे पहले किंग खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, जब शाहरुख खान और एटली एक साथ मिलते है तो आपके दिमाग को हिलाने के लिए काफी होगा।  बेहतरीन एंटरटेनमेंट के लिए आप सभी तैयार रहिए। ये फिल्म कन्नड़ और मलयालम भाषा के साथ तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी। गौरी खान ने इस मूवी का निर्माण किया है। जवान मूवी में शाहरुख खानदो किरदारों का रोल निभा रहे हैं। एक्ट्रेस नयनतारा एक जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म  भी अहम रोल में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई