सना खान को हर रात दिखती थी जलती हुई कब्र, इस वजह से ले लिया था ताउम्र हिज़ाब पहनने का फैसला

सना खान ने कहा, “मेरे लाइफ में, मेरे पास सब कुछ था, नेम,फेम, मनी, मैं कुछ भी  कर सकती थी, जो मैं चाहती थी, लेकिन इस दौरान एक चीज मिसिंग  थी वह थी मेरे दिल में शांति।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sana Khan used to see her burning grave in her dream every night : प्रतिभाशाली एक्ट्रेस सना खान ने उस दौरान पूरी इंडस्ट्रीको चौंका दिया था, जब उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था।  एक्ट्रेस ने साल 2020 में ये फैसला लेने के बाद से हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। वहीं सना खान ने अपने नए इंटरव्यु में बताया है कि आखिर उन्होंने यह इरादा क्यों किया था। 

जलती कब्र देखकर घबरा गईं थी सना 

Latest Videos

सना ने बताया कि वो साल 2019 में, रमजान के दौरान मुझे आज भी याद है कि मैं अपने सपनों में एक कब्र देखा करती थी। मुझे एक जलती हुई, धधकती कब्र दिखाई देगी और मैं खुद को कब्र में देख सकता था। मैंने अभी-अभी खाली कब्र देखी, मैंने खुद को देखा। मुझे लगा कि यह इशारा है, जो खुदा मुझे दे रहे हैं कि अगर मैं नहीं बदली तो यही मेरा अंत होने जा रहा है। इससे मैं थोड़ा चिंतित हो गई।"

लुइस के धोखे के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी सना  

अक्टूबर 2020 में एक लंबे इंस्टाग्राम नोट में, सना ने कहा था कि वह "मानवता की सेवा करने और अपने ईष्ट के  आदेश का पालन करने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह रही हैं। इससे पहले वे साल 2019 में कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अलगाव की वजह से बेहद मुश्किल दौर से गुज़र चुकी थी। सना खान ने लुइस पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था। वहीं इसके सना डिप्रेशन में चली गई थी। वो नींद की गोलियां भी खाने लगी थी। इसके बाद बमुश्किल वो नॉर्मल हुई थी। 

व्यवसायी अनस सैयद के साथ किया निकाह

इसके बाद  नवंबर 2020 में एक्ट्रेस ने  सूरत के व्यवसायी अनस सैयद के साथ निकाह कर लिया था। सना ने शादी के बाद मालदीव की यात्रा की थी, वहीं इसके वे हज की यात्र पर भी गई थी। इस बीच सना खान ने अपनी कपड़ों की लाइन, हया भी लॉन्च की है।

 

सना खान ने लंबे समय की खामोशी के बाद फिल्म इंडस्ट्रीको छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। वहीं  उनका नया खुलासा मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। 

और पढ़ें...

'लगान' से लेकर 'लाइगर' तक बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए इंटरनेशनल स्टार्स, देखें एक नजर

दीपेश भान के बारे में बोले को-एक्टर आसिफ शेख, 'वो जमीन पर गिर पड़े और उनकी आंखों से खून निकल रहा था'

Exclusive Interview: आधी रात चलीं गोलियां तो गांव वालों ने बुला ली पुलिस, बाद में पता चला हो रही थी शूटिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025