संजय दत्त ने बदला अपनी कार का नंबर, जानिए अब '4545' की जगह किस नंबर की कारों से करेंगे सवारी

संजय दत्त अब तक अपनी सभी कारों का नंबर 4545 रखते आ रहे थे। उन्होंने यह नंबर अंक '9' को ध्यान में रखते हुए रखना शुरू किया था, जो उनकी जन्म तारीख का अंतिम अंक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' ( Lage Raho Munna Bhai) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) लोगों को संदेश देते हैं कि एस्ट्रोलॉजर पर भरोसा ना करें। लेकिन जब असल जिंदगी की बात आती है तो बाबा फिल्म का यह संदेश भूल जाते हैं। इसका सबूत है उनकी नई कार, जिसके लिए उन्होंने अपनी परम्परा को तोड़ते हुए नया नंबर लिया है। जी, हां रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त ने पिछले महीने नई और लग्जरी मर्सिडीज कार बुक की है और उन्होंने इसके लिए नए नंबर की अपील कंपनी से की है।

यह होगा नई कार का नंबर

Latest Videos

बताया जा रहा है कि उनकी नई कार का नंबर 2999 होगा और यह यह नंबर उन्होंने अपने एस्ट्रोलॉजर के कहने पर लिया है। पहले संजय दत्त की हर कार का नंबर 4545 होता था, जिन्हें जोड़ने पर 9 का अंक बनता था। लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। बताया जा रहा कि संजय दत्त के एस्ट्रोलॉजर ने उन्हें उनकी कार का नंबर 4545 से 2999 करने के लिए कहा है। उनके मुताबिक़, ऐसा करने से संजय दत्त पर्सनली और प्रोफेशनली बेहतर करेंगे। 

जन्म तारीख का रखा ध्यान

दावा किया जा रहा है कि एस्ट्रोलॉजर ने उन्हें यह नंबर उनकी जन्म तारीख को ध्यान में रखते हुए दिया है, जो कि 29 जुलाई है। इससे पहले जब संजय दत्त आर्म्स एक्ट में सजा काटकर जेल से बाहर आए थे और उन्हें फिल्मों में वापसी करनी थी, तब उन्होंने डायरेक्टर उमंग कुमार से अपील की थी कि वे उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग 29 जनवरी (2017) से शुरू करें। इसकी वजह यही थी कि वे अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत इस खास अंक (29) के साथ करना चाहते थे। 

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कार का नंबर बदलने की वजह से संजय दत्त को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मसलन एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "आपके येरवडा जेल के रूम का नंबर क्या था। मुझे लगता है 9।" एक यूजर ने कमेंट किया है, "लेकिन लगे रहो मुन्नाभाई में उन्होंने एस्ट्रोलॉजर को फॉलो ना करने के लिए कहा था।" एक यूजर का कमेंट है, "एस्ट्रोलॉजर वॉट लगा देंगे।"

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उन नंबरों को उनके माथे पर टैटू करा दो, ताकि वे दोबारा जेल जाने या ड्रग्स लेने से बच सकें।"एक यूजर कमेंट है, "420 रखो, ज्यादा सूट करेगा।"

हर कार का नंबर अब तक 4545

संजय दत्त की कारों का कलेक्शन देखें तो इसमें फेरारी 599 से लेकर ऑडी आर8 और पॉर्श जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब तक उन्होंने अपनी सभी कारों का नंबर 4545 फिक्स कर रखा था।जब संजय दूसरी बार पापा बने थे और उनकी पत्नी मान्यता ने इकरा और शाहरान को जन्म दिया था, तब उन्होंने मान्यता को रोल्स रॉयस घोस्ट गिफ्ट की थी, जिसका नंबर उन्होंने 4545 ही रखा था।

अब देखना यह है कि एस्ट्रोलॉजर की सलाह मानते हुए संजय दत्त सिर्फ नई कारों के लिए नया नंबर रखते हैं या अपनी पुरानी कारों का नंबर भी बदलवाते हैं।

और पढ़ें....

बॉयफ्रेंड की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही भड़क गईं राखी सावंत, इस वजह से जमकर सुनाई खरी-खोटी

अक्षय कुमार ने बीवी के डर से बीच में ही छोड़ दी थी यह फिल्म, प्रियंका चोपड़ा संग शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन

दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रहीं भारती सिंह, लेकिन इस वजह से उन्हें अभी करना पड़ेगा इंतजार

Ganesh chaturthi 2022: TV पर भगवान गणेश का किरदार निभा चुके ये 6 एक्टर, एक अब इस दुनिया में नहीं है

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी