- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय कुमार ने बीवी के डर से बीच में ही छोड़ दी थी यह फिल्म, प्रियंका चोपड़ा संग शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन
अक्षय कुमार ने बीवी के डर से बीच में ही छोड़ दी थी यह फिल्म, प्रियंका चोपड़ा संग शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chhopra) ने साथ में 'अंदाज़', 'ऐतराज', 'मुझसे शादी करोगी' और 'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम' में सात्त काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म की शूटिंग सिर्फ इसलिए बीच में छोड़ दी थी, क्योंकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें चेतावनी दे दी थी। दरअसल, यह तब की बात है, जब अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'बरसात' (Barsaat) की शूटिंग कर रहे थे, जिसके डायरेक्टर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) थे। खुद सुनील ने इस फिल्म से अक्षय कुमार के बाहर होने का किस्सा साझा किया है। जानिए सुनील ने आखिर क्या बताया अक्षय कुमार को लेकर....

उस समय मीडिया में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खूब चर्चा हो रही थी। अक्षय ने बरसात के कुछ पोर्शन यहां तक कि इसके टाइटल सॉन्ग की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन जब अचानक उन्होंने फिल्म छोड़ी तो सब जगह चर्चा होने लगी।
खबर आई कि अक्षय कुमार ने यह फिल्म इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन पर प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। अक्षय कुमार ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा कि उनके फिल्म से बाहर होने के पीछे की वजह से प्रियंका चोपड़ा का कुछ लेना-देना नहीं है।
हालांकि, अब पूरे मामले पर डायरेक्टर सुनील दर्शन ने कहा है, "अक्षय कुमार निजी दुविधा से गुजर रहे थे। हमने अक्षय और प्रियंका के साथ शूटिंग शुरू की। हमने उनके साथ एक गाने की शूटिंग की। उसके बाद फिल्म में देरी होती रही। क्योंकि अक्षय अपनी पारिवारिक समस्या को सुलझाने में व्यस्त थे।अक्षय के लिए यह गंभीर मुद्दा था। वरना, वे कभी भी फिल्म से बाहर नहीं जाते। जिस तरह मैं सालों से उनके साथ खड़ा हूं, उसे देखते हुए वे मुझे निराश नहीं कर सकते थे।"
सुनील दर्शन ने आगे कहा, "जब कोई फिल्ममेकर किसी फिल्म में इतना इन्वेस्ट करता है तो अपने एक्टर्स से वफादारी की उम्मीद तो कर ही सकता है। लेकिन प्रोफेशनल वफादारी से पहले व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाना होगा। मैं अक्षय को किसी बात के लिए दोष नहीं देता। लेकिन हां, पहले तो उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं किसी और एक्टर की बजाय उन्हें ही साइन करूं। फिर उन्होंने फिर छोड़ दी। भगवान का शुक्र है कि बॉबी देओल ने मुझे दुविधा से बाहर निकाला। किसी रोज मैं 'बरसात' के लिए अक्षय कुमार द्वारा शूट किए गए गाने को एडिट करूंगा और कहीं इसका इस्तेमाल करूंगा।"
'बरसात' के बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने कभी किसी फिल्म साथ में साइन नहीं की। खास बात यह है कि इस फिल्म में कटरीना कैफ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। लेकिन अक्षय के फिल्म छोड़ते ही इसमें देरी हुई तो कटरीना के सामने डेट्स की समस्या आ गई और उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी। बाद में उनकी जगह बिपाशा बसु को लाया गया और इस तरह बॉबी देओल, प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु के साथ फिल्म पूरी की गई।
अब बात सुनील दर्शन और अक्षय कुमार के कोलैबोरेशन की करते हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म 'जानवर' (1999) में साथ काम किया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी और करिश्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद अक्षय ने सुनील के साथ 'एक रिश्ता', 'तलाश : द हंट बिगिन्स', 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' और 'मेरे जीवन साथी' में साथ काम किया है।
और पढ़ें...
दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रहीं भारती सिंह, लेकिन इस वजह से उन्हें अभी करना पड़ेगा इंतजार
Ganesh chaturthi 2022: TV पर भगवान गणेश का किरदार निभा चुके ये 6 एक्टर, एक अब इस दुनिया में नहीं है
Ganesh chaturthi 2022: अलग धर्म के ये 6 स्टार्स सालों से करते आ रहे भगवान गणेश की आराधना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।