- Home
- Entertianment
- TV
- दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रहीं भारती सिंह, लेकिन इस वजह से उन्हें अभी करना पड़ेगा इंतजार
दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रहीं भारती सिंह, लेकिन इस वजह से उन्हें अभी करना पड़ेगा इंतजार
एंटरटेनमेंट डेस्क. इसी साल अप्रैल में बेटे की मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की मानें तो वे दूसरा बच्चा चाहती हैं, लेकिन अभी उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। भारती ने यह बात हाल ही तब कही, जब वे गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) की बेटी लियाना के नामकरण संस्कार में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि वे भी अपने गोला (बेटे) के लिए बहन चाहती हैं। जानिए आखिर क्यों भारती को मां बनने के लिए करना पड़ेगा इंतजार...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारती ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि देबिना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। मैं भी अपने गोला के लिए बहन चाहती हूं। लेकिन चूंकि मेरी डिलीवरी ऑपरेशन से हुई है, इसलिए मुझे एक या दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन मैं जानती हूं कि गोला का भाई/बहन होना चाहिए। भविष्य में हर्ष (लिम्बचिया) और मैं दूसरा बच्चा चाहते हैं।"
भारती ने आगे कहा, "चूंकि मैं हाल ही में मां बनी हूं, इसलिए मैं एक शो को होस्ट करने के लिए उत्सुक हूं, जिसमें बच्चे गीत गा रहे है। नए टैलेंट को देखना और कंटेस्टेंट्स के साथ इंटरेक्ट होना वाकई मजेदार होने वाला है। अब तक मैंने ज्यादातर अवॉर्ड शो और बड़े-बड़े कंटेस्टेंट के रियलिटी शो होस्ट किए हैं। इसलिए यह अपनी तरह का मेरा पहला शो होगा।"
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने 2017 में शादी की और 3 अप्रैल 2022 को उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने लक्ष सिंह लिम्बचिया रखा है।
हाल ही में हर्ष ने भारती और लक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें भारती लक्ष के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि भारती कह रही हैं, "मम्मा की सीट पे आके हमने बहुत मस्ती की।" हर्ष ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, "उसने (भारती) अपने आप को जन्म दिया है।"
हर्ष के इस वीडियो पर उनके दोस्तों ने रिएक्शन दिया है। मसलन, मोहम्मद जुनैद ने उन्हें बधाई दी है। उनकी दोस्त सोन्या समूर ने लिखा है, "इसको मैं ले जाऊंगी एक दिन।" रानी चटर्जी ने लिखा है, "OMG! कितना क्यूट बेबी है। तुम दोनों खुशकिस्मत हो।"
और पढ़ें...
Ganesh chaturthi 2022: TV पर भगवान गणेश का किरदार निभा चुके ये 6 एक्टर, एक अब इस दुनिया में नहीं है
Ganesh chaturthi 2022: अलग धर्म के ये 6 स्टार्स सालों से करते आ रहे भगवान गणेश की आराधना