Sanjay Dutt 400 करोड़ रुपये के मेगा बजट की फिल्म में आएंगे नजर, सेकंड वर्ल्ड वॉर पर बन रही मूवी

बॉलीवुड फिल्मेकर विकाश वर्मा (Vikash Verma) इस मूवी को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म गुजरात के महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंह जी रणजीतसिंह जी के जीवन पर आधारित होगी।

मुंबई. बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में शुमार संजय दत्त (Sanjay dutt) के हाथ एक मेगा प्रोजेक्ट लगा है। वो 400 करोड़ रुपए से बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मुन्ना भाई'महाराजा का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर बन रही है। इसमें संजय दत्त 'गुड महाराजा' बनेंगे। चलिए संजय दत्त के इस नये प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड फिल्मेकर विकाश वर्मा (Vikash Verma) इस मूवी को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म गुजरात के महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंह जी रणजीतसिंह जी के जीवन पर आधारित होगी।दूसरे विश्व युद्ध के दौरान  महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंह ने सोवियत रूस से बचाए गए 1000 पॉलिश बच्चों को बलाचडी, गुजरात में शरण दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने 9 सालों तक उनका ख्याल रखा। उन्होंने रहने, खाने और पढ़ाई, हर चीज़ का इंतजाम किया था।वे बच्चे महाराजा साहब को प्यार से 'बापू' भी कहते थे।

Latest Videos

पोलैंड में जाम साहब दिग्विजय सिंह के नाम से कई प्रोजेक्ट हैं चल रहे

इन्हीं शरणार्थी बच्चों में एक बच्चा बाद में पोलैंड का पीएम बना और महाराजा "जाम साहब दिग्विजय सिंह" को अमर कर दिया। पोलैंड की राजधानी वारसा में कई सड़कों के नाम जाम साहब के नाम पर है।इतना ही नहीं वहां कई योजनाएं भी उनके नाम पर चलती है।

विकाश वर्मा ने मूवी की तैयारी शुरू की

विकाश वर्मा ने युद्ध की दिल छू लेने वाली सच्ची कहानी पर आधारित अपने अगले प्रोजेक्ट 'द गुड महाराजा' की तैयारी शुरू कर दी है। विकाश वर्मा ने कहा, 'इस तरह की मास्टरपीस कहानी जो दुनिया के इतिहास में एक खास मौके पर रची-बसी हो, तो फिल्म से जुड़े हर एक पक्ष के लिए रिसर्च सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। चाहे वो स्क्रिप्टिंग हो, डायलॉग्स हों, ऐक्शन हो, कॉस्ट्यूम आदि हों, दर्शकों के लिए सिनेमा का सबसे प्रामाणिक अनुभव लाने के लिए फिल्म का हर डिपार्टमेंट गहरी रिसर्च करने में लगा हुआ है।'

संजय दत्त के अलावा ये किरदार आएंगे नजर

इस मूवी में संजय दत्त के अलावा गुलशन ग्रोवर, दीपराज राणा, शरद कपूर और नाज़िया हुसैन नजर आएंगे। वहीं, पोलैंड के एक्टर एना एडोर, कैट क्रिस्टियन, अन्ना गुज़िक, नतालिया बाक, पावेल चेक, सिल्विया चेक, जेरज़ी हैंडज़लिक और जेसेक बिंदा भी मूवी में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

और पढ़ें:

भोजपुरी एक्ट्रेस AALAYNAA DATTA ने बिकिनी में ढाया कहर, फरफेक्ट फिगर देख फैंस बोले- आग हो आप

नई नवेली पत्नी SHIBANI के हाथों मिठाई बंटवाते दिखे FARHAN AKHTAR, शादी के बाद पहली बार कपल ने यूं दिया पोज

कभी संजय दत्त की मां तो कभी प्रेमिका बन Aruna Irani ने बटोरी थी सुर्खियां, अदाकारा ने अपनी जुबानी सुनाई कहानी

Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली कैदी बनीं Nisha Rawal, सामने आया वीडियो


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute