सारा-कार्तिक की इस फिल्म के सीन हुए लीक, वायरल होने के बाद हटाया गया Video

Published : Aug 25, 2019, 08:16 PM IST
सारा-कार्तिक की इस फिल्म के सीन हुए लीक, वायरल होने के बाद हटाया गया Video

सार

सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म कुली न. 1 में भी काम कर रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगे।

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा इन दिनों अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं और इनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। दोनों फिलहाल डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में काम कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट्स से जुड़ा एक वीडियो लीक हो गया है। जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि बाद में इस वीडियो को इंटरनेट से हटा दिया गया है।

आखिर क्या है इस वीडियो में...
वीडियो में कार्तिक आर्यन रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने सफेद शर्ट और बेल बॉटम पैन्ट पहनी है और उनका हेयरस्टाइल भी पुराने जमाने का है। सीन में कार्तिक कुछ दोस्तों के साथ सड़क किनारे बैठे हैं। तभी अचानक उन्हें एक लड़की दिखती है और वो उसके पास जाते हैं। माना जा रहा है कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान हैं। 

कुछ देर बाद हटा दिया गया वीडियो...
वीडियो को सारा और कार्तिक के फैन पेज पर शेयर किया गया था। हालांकि कुछ देर बाद इसे हटा दिया गया। बता दें कि फिल्म 'लव आज कल 2'  अगले साल वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल है। इस फिल्म के अलावा सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म कुली न. 1 में भी काम कर रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगे।
 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर