Sara Ali Khan को इस वजह से सबके सामने मांगनी पड़ी माफी, अब खूब हो रही अतरंगी एक्ट्रेस की तारीफ

सारा अली खान हाल ही में अपनी फिल्म अतरंगी रे के पहले गाने के लॉन्च के मौके पर एक इवेंट पहुंची थी। इसी इवेंट से जुड़ा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा फोटोग्राफर्स से माफी मांगती नजर आ रही है।
 

मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ था। फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) लीड रोल में है। आनंद एल राय (Anand L Rai) निर्देशित इस फिल्म का पहला गाना चका चक.. सोमवार को रिलीज किया गया। इस गाने के लॉन्च के मौके पर मुंबई में एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें सारा पहुंची थी। इसी इवेंट से जुड़ा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सारा फोटोग्राफर्स से माफी मांगती नजर आ रही है। वायरल हो इस वीडियो को देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सारा ने अपने इस गाने को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- बिहार की छोरी का निकला गाना, अब हर शादी पर यहीं बजाना, गारंटी मचा आना। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। 


सारा अली खान के सिक्युरिटी गार्ड ने की हरकत
सारा अली खान फिल्‍म के पहले गाने के लॉन्‍च इवेंट में पहुंचीं। इस गाने में सारा जबरदस्‍त अंदाज में साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। लॉन्‍च के मौके पर सारा इवेंट में खूब नाचती और मस्‍ती करती नजर आईं। वीडियो में द‍िखाया गया है कि इवेंट खत्‍म होने के बाद सारा अपनी कार के पास जा रही थीं और वह आसपास खड़े मीडियावालों से पूछ रही थीं, क‍िधर है, क‍िधर है, ज‍िसको गिराया। सभी लोग उन्‍हें बातने लगे तभी सारा कहती हैं - ज‍िसको ग‍िराया वो चले गए। सारा पलटकर अपने स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड को समझाती हैं आप प्‍लीज क‍िसी को धक्‍का मत दो, प्‍लीज ऐसा मत करो। इसके बाद सारा सभी से गार्ड की तरफ से माफी मांगती है। सारा के ऐसा करने पर सभी उनकी जमकर तारीफ में कमेंट्स कर रहे है। सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह की तारीफ करते हुए एक ने लिखा- मां ने अच्छे से पाला है। कईयों ने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है।

Latest Videos


सारा ने किया धमाकेदार डांस
सामने आए गाने में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं जो अपने पति धनुष के साथ एक दक्षिण भारतीय शादी में शामिल हैं। इस गाने की शुरुआत में सारा कहती हैं- देश की अकेली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतना खुश हैं। इसके बाद वे गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। गाने में सारा के एक्सप्रेशन कमाल के हैं। नियॉन ग्रीन साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज में वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अतरंगी रे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा खरीदी गई सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अतरंगी रे के लिए करीब 200 करोड़ रुपए चुकाए हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts