सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 2021 की जर्नी को दिखाया है। इस वीडियो में बर्फिली चोटियों के बीच, समंदर और नदी के बीच एडवेंचर करती दिखाई दे रही हैं। खूबसूरत वादियों में सारा की खूबसूरती और निखर जाती है।
मुंबई. साल 2021 हमसे जुदा होने वाला है। एक दिन बाद हम सब खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2022 में दाखिल हो जाएंगे। कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी जिंदगी को किस तरह खूबसूरत बनाए रखा इसकी तस्वीर सामने आती रही है। अब कुछ सेलिब्रिटी शो रिल के जरिए साल 2021 का सफर फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इसी में एक नाम 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) गर्ल सारा अली खान (Sara Ali khan) का है। अदाकारा ने अपनी इस साल की जर्नी को दिखाया है।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 2021 की जर्नी को दिखाया है। इस वीडियो में बर्फिली चोटियों के बीच, समंदर और नदी के बीच एडवेंचर करती दिखाई दे रही हैं। खूबसूरत वादियों में सारा की खूबसूरती और निखर जाती है। अदाकारा को कोलाहल से ज्यादा शांत जगह पसंद है। इस वीडियो में इसकी झलक मिलती है। सारा ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2021 का वो पल जो मुझे सबसे ज्यादा जिंदा महसूस कराती है।'
सारा के इस वीडियो पर फैंस खूब दे रहे प्रतिक्रिया
महज कुछ मिनट पहले शेयर किए गए इस वीडियो एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा घुम्मकड़ सारा। एक ने लिखा, हम लॉकडाउन में थे और प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे।
'अतरंगी रे' में सारा के काम की हो रही सराहना
हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे (Atrangi Re)'ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में 'रिंकू' का किरदार अदाकारा ने निभाया है जिसके चर्चे खूब हो रहे हैं। इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।सारा की अगली फिल्म विक्की कौशल के साथ है जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
और पढ़ें:
Bigg Boss 15 : Rashami Desai को देख खुद को काबू नहीं कर पाए उमर रियाज, फिर मांगी माफी, देखें Video
Shraddha Kapoor डिजाइनर साड़ी पहन कर बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरें देख फैंस की बढ़ी धड़कनें