चंदन का तिलक और बिना मेकअप दिखी सारा अली खान, विक्रांत मैसी संग गुजरात में किए भोलेनाथ के दर्शन

सारा अली खान इन दिनों विक्रांत मैसी के साथ गुजरात में फिल्म गैसलाइट की शूटिंग में बिजी है। शूटिंग के दौरान वे गुजरात के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भगवान शिव के दर्शन कपने पहुंची। दर्शन करते उन्होंने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग करने में बिजी नजर आ रहे हैं। कोई मुंबई में रहकर तो कोई सिटी से बार अन्य शहरों में जाकर फिल्म शूट कर रहा है। इसी बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्रांत मैसी ( Vikrant Massey) अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट (Gaslight) की शूटिंग करने इन दिनों गुजरात में हैं। इस दौरान दोनों गुजरात के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे, जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए। सारा अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इऩ फोटोज में सारा और विक्रांत भगवान शिव की भक्ति की लीन नजर आ रहे हैं। सारा ने फोटोज शेयर कर लिखा- आपका साथ पाकर अच्छा लगा, फिल्मिंग, इंस्पायरिंग, मेरा हाथ थामे रहना और हर एक बात के लिए मेरी मदद करना और वहां रहना, धन्यवाद, जय भोलेनाथ। बता दें कि फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग राजकोट में की जाएगी। इसके बाद बाकी हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होगी।


माथे पर चंदन का तिलक
सामने आई सारा की फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने माथे पर चंदन का तिलक लगा रखा है। सिर पर दुपट्टा और बिना मेकअप भी सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, विक्रांत मैसी भी चंदन का तिलक लगाए दिख रहे हैं। वे फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ने फरवरी में फिल्म की शूटिंग गुजरात में शुरू कर दी थी। ये पहली बार है जब सारा-विक्रांत एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सारा जब भी कहीं शूटिंग करने संबंधित शहर के मंदिर जाकर भागवान का आशीर्वाद लेना नहीं भूलती है। कुछ महीने वे इंदौर और उज्जैन में फिल्म लुका-छिपी 2 की शूटिंग कर रही थी, इस दौरान भी वे उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। 

Latest Videos


बेहद स्टाइलिश है सारा अली खान
सारा अली खान का फिल्मों में कैसा भी रंग-ढंग दिखे लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद स्टाइलिश और बोल्ड है। बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे सिंबा, लव आजकल 2, कुली नं. वन और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। इनमें से कुछ फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। 26 साल की सारा बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी। उनके पेरेंट्स यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह भी सुपरस्टार्स हैं। 


- बात विक्रांत मैसी की करें तो वे हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। उन्होंने अपने करियर शुरुआत टीवी सीरियलों से की और फिल्मों का रूख किया। वे तई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके है। वे हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल, 14 फेरे, छपाक, दिल धड़कने दो, मिर्जापुर जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

जब सैफ अली खान ने करीना कपूर संग बिना शादी साथ रहने की जताई ख्वाहिश तो ऐसा था मां बबिता का रिएक्शन

एक शक की वजह से मीना कुमारी की जासूसी करवाता था पति, फिर बिगड़ते गए रिश्ते और ऐसे खत्म हुआ सबकुछ

अभिषेक बच्चन ने बताया वो खुद को भद्दी बातें और गालियों से कैसे बचाते हैं, ऐश्वर्या राय को लेकर भी कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...