- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अभिषेक बच्चन ने बताया वो खुद को भद्दी बातें और गालियों से कैसे बचाते हैं, ऐश्वर्या राय को लेकर भी कही ये बात
अभिषेक बच्चन ने बताया वो खुद को भद्दी बातें और गालियों से कैसे बचाते हैं, ऐश्वर्या राय को लेकर भी कही ये बात
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। उनकी फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और निमरत कौर लीड रोल में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी किया गया था। इसी बीच अभिषेक ने खुद को मिलने वाले भद्दे कमेंट्स और गंदी गालियों को लेकर बात की और बताया कि कैसे वे खुद को इस स्थिति से बाहर निकाल पाते हैं। इस दौरान उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर भी कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। नीचे पढ़ें अभिषेक बच्चन आखिर क्या कहा पत्नी के बारे में और कहां से मिलती है उन्हें निगेटिविटी से लड़ने का हौसला...

बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिल्ली और आगरा में थे। इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि जिंदगी को पॉजिटिव नजरिए से देखने का हौसला उन्हें उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से मिलता है।
दरअसल, अभिषेक बच्चन को अक्सर सोशल मीडिया पर उनके करियर और एक्टिंग को लेकर भद्दे कमेंट्स और गंदी गालियां सुनने को मिलती है। और इन सबकी वजह से अक्सर निराश हो जाते हैं।
अभिषेक बच्चन ने बताया कि पत्नी ऐश्वर्या राय ने उन्हें समझाया कि उन्हें सिर्फ पॉजिटिव बातों पर ध्यान देना चाहिए। स्पेशली जब वे निगेटिव क्रिटिसिसम को फेस करते हैं।
उन्होंने बताया- मेरी पत्नी ऐश्वर्या ने कहा- आपको 10 हजार पॉजिटिव कमेंट्स मिलते है लेकिन एक निगेटिव कमेंट से आप इफैक्ट हो जाते हैं। इस स्थिति में आपको सिर्फ पॉजिटिविटी और अपनी खूबसूरत पलों के बारे में सोचना चाहिए। तो मैं हर इसी तरह निगेटिव क्रिटिसिम को डील करता हूं।
अभिषेक बच्चन ने बताया पत्नी की बातों को दिमाग में रखकर मैं नकारात्मका से निपटते हैं। उन्होंने आगे कहा- आप असफलताओं से नहीं निपट सकते बल्कि असफलताएं आपसे निपटती हैं। केवल एक चीज मायने रखती है कि आप इससे कैसे निकलते हैं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं असफलताओं और आलोचनाओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होने देता, मैं उन्हें एक व्यक्ति और प्रोफेशनल के रूप में खुद को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मकता के रूप में लेता हूं। मैं हमेशा अपनी असफलताओं को सबक बनाने की कोशिश करता हूं।
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में थी। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
अभिषेक ने अपने करियर में धूम, धूम 2, युवा, बंटी और बबली, पा, गुरु, सरकार, बोल बच्चन, हाउसफुल 3, हैप्पी न्यू ईयर, दोस्ताना, बिग बूल, बॉस बिस्वास जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म दसवीं और sss-7 है।
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।