पोर्नाेग्राफी केसः राजकुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और वियान कंपनी पर SEBI ने किया जुर्माना

पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को राज कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोर्ट से 3 बार राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई जा चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 4:18 PM IST

मुंबई। राजकुंद्रा (Raj Kundra) और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सेबी (SEBI) ने शिल्पा, उनके पति राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज (Viaan Industries) पर इनसाइडर ट्रेडिंग रूल्स (Insider trading rules) के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। सेबी (SEBI) ने दंपत्ति और कंपनी पर तीन लाख जुर्माना भी किया है। 

आज जमानत देने से भी कोर्ट ने किया है इनकार

Latest Videos

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रयान थोर्पे (Ryan Thorpe) को पोर्न फिल्म (Porn films) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्होंने बेल के लिए याचिका दायर की थी।
एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर भाजीपाले ने कुंद्रा की बेल की अर्जी खारिज कर दी। साथ ही बिजनेसमैन के आईटी हेड रायन थोरपे को भी बेल नहीं मिल पाई। मंगलवार को सुनवाई में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया है कि राज के घर से कई सबूत मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं। राज के घर से हार्ड डिस्क और मोबाइल मिले थे। 

सरकारी गवाह बन गए चार कर्मचारी

राज कुंद्रा के चार कर्मचारी सरकारी गवाह बन गए हैं। इन लोगों ने मुंबई पुलिस को रैकेट से जुड़े अहम तथ्य व सबूत उपलब्ध कराए हैं। 

11 लोग हो चुके हैं अरेस्ट 

पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को राज कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोर्ट से दो बार राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई जा चुकी है। अभी वह 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं। 

वित्तीय अनियमितता का भी आरोप

दरअसल, पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह विदेशों में भी अपने वीडियोज सेल करते थे। साथ ही इनकी कंपनियों के माध्यम से काफी लेन देन भी हुआ है। वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए मुंबई पुलिस ईडी को सूचित करेगी। ईडी मनी लांड्रिंग एवं विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा)  के तहत इन पर केस दर्ज कर जांच शुरू करेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी की भी एंटी इस केस में होगी और केंद्रीय एजेंसी अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए समन करेगी। 

शिल्पा शेट्टी भी आ सकती हैं ईडी जांच के दायरे में

ईडी अपनी जांच में कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के निदेशक से भी पूछताछ कर सकती है। ईडी की जांच में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ संभावित है। क्योंकि वह पिछले साल तक कुंद्रा की फर्म की निदेशक थी। हालांकि, मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें क्लीन चिट दे दी है। 

कुंद्रा के खिलाफ इन धाराओं में है केस दर्ज

कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में आरोपित किया है। राज के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (गलत इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के अलावा आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel