हिजाब विवाद में बॉलीवुड की एंट्री, कंगना रौनत के बयान पर Shabana azmi ने दिया रिएक्शन, सोनम कपूर ने पूछा सवाल

हिजाब विवाद (Hijab controversy) में बॉलीवुड सेलेब्स भी कूद पड़े हैं। पहले जावेद अख्तर ने इस पर अपनी राय रखी। तो कंगना रनौत ने अफगानिस्तान में बुर्का पहने को लेकर कुछ बातें कहीं। जिस पर शबाना आजमी ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, सोनम कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर करके सवाल पूछे। 

मुंबई. कर्नाटक से निकला हिजाब कंट्रोवर्सी (Hijab Controversy) देश भर में चर्चा का विषय बन चुका है। इस विवाद में अब बॉलीवुड की भी एंट्री हो चुकी हैं। हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली कंगना रनौत (kangana ranaut) इस मुद्दे पर भी बोलने से परहेज नहीं किया। वहीं, शबाना आजमी ( Shabana azmi) ने भी कंगना के कमेंट पर अपने विचार शेयर किए। 

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कुछ बातें लिखी। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें दो तस्वीरें लगी थी। पहली तस्वीर साल 1973 में ईरान की महिलाओं की है, जो बिकिनी में नजर आ रहीं हैं और दूसरी अब की जिसमें महिलाएं बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।'

Latest Videos

शबाना आजमी ने कंगना को दिया जवाब

कंगना के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से खुद को शबाना आजमी नहीं रोक पाईं। उन्होंने कंगना के लिखे हुए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मैं गलत हूं तो मुझे बताइए.. लेकिन जहां तक मुझे पता है अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है।’

सोनम कपूर ने पूछा सवाल

वहीं,  बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी हिजाब विवाद पर अपने विचार रखे हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि पगड़ी एक विकल्प हो सकती है तो फिर हिजाब क्यों नहीं?

जावेद अख्तर ने कहा बुर्का का समर्थन नहीं करता लेकिन 

इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्विटर पर हिजाब विवाद को लेकर एक ट्वीट किया था। उसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के समर्थन में नहीं रहा हूं। मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन ये भीड़ और गुंडे जो लड़कियों को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं, क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफसोसजनक है।'

कर्नाटक से निकला हिजाब विवाद पूरे देश में फैला

बता दें, कर्नाटक में कई दिनों से स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में इस राज्स के   एक कॉलेज का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की कॉलेज में बुर्का पहनकर अंदर प्रवेश करती हुई नजर आती है। इस लड़की को देख गमछा लिए कई छात्र उसके पीछे बढ़ते हैं और जय श्रीराम का नारा लगाते हैं।

और पढ़ें:

40 साल बाद गुजराती सिनेमा में Paresh Rawal की वापसी, 'Dear Father'का ट्रेलर आउट

Deepika Padukone और रणवीर सिंह प्यार में डूबे आए नजर, दीपिका के साथ Lip Lock करके एक्टर ने कही ये बात

Deepika Padukone के 10 सेक्सी लुक्स जो Gehraiyaan में हमें ले जाती हैं, एक ड्रेस में लग रही थी लाल मिर्ची

Alia Bhatt ने Ranbir kapoor से पहले ही कर ली है शादी ! एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह का किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts