'कुछ कुछ होता है' देख भड़क उठी थी ये एक्ट्रेस, गुस्से में करन जौहर को फोन पर कही थी ये बात

करन जौहर के मुताबिक, अगर उन्होंने कभी इस फिल्म का रीमेक बनाया तो शाहरुख वाला रोल रणवीर सिंह करेंगे। जबकि बाकी दो कैरेक्टर के लिए उन्होंने आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम सोचा है।

मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'कुछ कुछ होता है' को 21 साल हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में कुछ कुछ होता है के डायरेक्टर करन जौहर ने कहा था कि यह फिल्म आज भी कुछ लोगों के जेहन से निकल नहीं पाई है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्म में कमियां भी निकाली थीं। इनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शबाना आजमी भी शामिल हैं। 

फिल्म को लेकर क्यों भड़की थीं शबाना आजमी...
करन जौहर के मुताबिक, जब शबाना आजमी ने ब्रिटेन में यह फिल्म देखी तो उन्हें इस फिल्म की एक चीज बहुत खराब लगी। इसके लिए उन्होंने मुझे फोन कर काफी फटकार भी लगाई थी। ‘उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने इसमें क्या दिखाया है? जिस लड़की के छोटे बाल होते हैं, वह अट्रैक्टिव नहीं होती और जैसे ही उसके बाल बड़े हो जाते हैं वह बेहद सुंदर हो जाती है? तुम इस पर क्या कहोग? मैंने उनसे फौरन कहा कि मुझे माफ कर दीजिए।'' बता दें कि अक्टूबर, 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में लव ट्राएंगल को बेहद रोमांटिक और इमोशनल अंदाज में पेश किया गया था। 

Latest Videos

फिल्म के रीमेक में ये एक्टर लेगा शाहरुख की जगह...
करन के मुताबिक, अगर उन्होंने कभी इस फिल्म का रीमेक बनाया तो शाहरुख वाला रोल रणवीर सिंह करेंगे। जबकि बाकी दो कैरेक्टर के लिए उन्होंने आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम सोचा है। करन के मुताबिक, "मेरी विशलिस्ट में रणवीर सिंह राहुल का रोल करेंगे। क्योंकि उनके भीतर शाहरुख जैसी इंटेंसिटी है। वहीं आलिया भट्ट अंजली होंगी क्योंकि उनके भीतर वो उत्साह है। जाह्नवी कपूर टीना का रोल करेंगी क्योंकि उस किरदार के लिए उनमें सही चुलबुलापन है। 

सबसे कठिन था टीना का किरदार चुनना...
करन जौहर के मुताबिक, टीना के किरदार के लिए कास्टिंग उनके लिए सबसे मुश्किल काम था। दरअसल, इसके लिए तब्बू, उर्मिला और ऐश्वर्या के नामों पर कंसीडर किया गया था। बाद में उन्होंने रानी मुखर्जी को फाइनल किया।'' बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल का किरदार निभाया था, रानी मुखर्जी टीना के किरदार में थीं, जबकि काजोल ने अंजली का रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान