Shah Rukh Khan birthday : बुर्ज खलीफा पर लगातार चौंथी बार दिखी किंग खान की इमेज

Published : Nov 03, 2022, 11:12 AM ISTUpdated : Nov 06, 2022, 06:55 PM IST
Shah Rukh Khan birthday : बुर्ज खलीफा पर लगातार चौंथी बार दिखी किंग खान की इमेज

सार

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 57वें जन्मदिन पर बेहद खूबसूरत अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan birthday : दुबई स्थित गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा ने किंग खान को उनके 57 वें जन्मदिन पर लगातार चौथी बार बधाई दी है। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को 'वी लव यू' मैसेज के साथ लाइटनिंग किया गया था। जबकि गगनचुंबी इमारत पर शाहरुख की एक इमेज दिखाई गई थी, इस दौरान एक्टर की पॉप्युलर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे  का सांग "तुझे देखा तो" प्ले किया गया था।

 

बुर्ज खलीफा की पूरी हाइट पर दिखे SRK  

बुधवार यानि 2 नवंबर को दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 57वें जन्मदिन पर बेहद खूबसूरत अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। फेमस एक्टर के जन्मदिन के सम्मान में, दुबई का बुर्ज खलीफा "हैप्पी बर्थडे, शाहरुख खान। हम तुमसे प्यार करते हैं" मैसेज के साथ जगमगाता हुआ दिखाई दिया । 

DDLJ गाना हुआ प्ले

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग के ऊपर शाहरुख खान की इमेज को देखने के बाद फैंस बहुत खुश हुए । इस दौरान शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का फेमस सांग "तुझे देखा तो" बैकग्राउंड सुनाई दे रहा था, इस दौरान इमारत पर किंग खान की एक तस्वीर बार-बार ब्लिंग कर रही थी । कई सारे यूजर्स ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। 

 

इस दौरान ट्विटर पर हैशटैग 'शाहरुख खान' भी ट्रेंड करने लगा था । शाहरुख के साथ बुर्ज खलीफा की वीडियो क्लिप और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई । इस दौरान SRK के जन्मदिन पर दुनिया के सबसे ऊंचे टॉवर को "शाहरुख खान, जन्मदिन मुबारक हो। पठान, जन्मदिन मुबारक हो। हम आपको प्यार करते हैं" मैसेज भी दिखाई दिए।  

बता दें कि बुर्ज खलीफा को किंग खान के लिए लगातार चौथी बार रोशन किया गया है, खासकर उनके जन्मदिन के मौके पर साल 2019 से 2022 तक, बुर्ज खलीफा ने शाहरुख को उनके जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में बधाई दी है।  

ये भी पढ़ें- 
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण