पठान के 'बेशरम रंग' कंट्रोवर्सी पर शाहरुख खान की दो टूक, कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में कहा- मौसम बिगड़ने वाला है

कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में किंग खान अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे। वहीं बॉलीवुड के महानायक  अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे । इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इंटरनेट यूजर्स के लिए समझाइश भी दे दी। 
 


एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathan Besharam Rang controversy । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की "पठान" को लेकर कंट्रोवर्सी  जारी है। इंटरनेट पर फिल्म के बायकॉट का ट्रेंड भी चल पड़ा है। इस बीच एसआरके कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे । फेस्टीवल का उद्घाटन महानायक अमिताभ बच्चन ने किया है। इस इवेंट में रानी मुखर्जी, जया बच्चन ने भी शिरकत की है ।

रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे शाहरुख खान 
कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में किंग खान अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे। वहीं बॉलीवुड के महानायक  अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे । इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इंटरनेट यूजर्स को  समझाइश भी दे दी। 

Latest Videos

शाहरुख खान सोशल मीडिया की नेगेटिविटी पर की बात
 किंग खान ने फिल्म फेस्टीवल में मॉडर्न वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, मौजूदा दौर में में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव सेट किया जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था, नकारात्मकता ( निगेटिविटी ) सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बढ़ा देती है, इसके साथ ही वह इसका व्यापार भी बढ़ाती है। इस तरह की बातें लोगों को भ्रमित करती है। फिल्में हमारे विहेब को दिखाती हैं, जिससे मनुष्य भाईचारा और सहानुभूति आती है। फिल्म फेस्टीवल में एसआरके ने पठान के गानों के लिए अरिजीत सिंह और कुमार सानू को थैंक्स कहा।

किंग खान ने कहा-  मौसम बिगड़ने वाला है 
शाहरुख खान ने फिल्म फेस्टीवल पठान का डायलॉग भी बोला, किंग खान ने कहा, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया चाहें कुछ भी करे, मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव बंदे हैं, सब जिंदा हैं.'। 

अमिताभ बच्चन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रखे विचार
 कोलकाता में फिल्म फेस्टीवल का उद्घाटन करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पीच में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपने विचार रखे। बिग बी ने कहा कि “अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं.”। सीनियर बच्चन ने कहा कि, “मुझे भरोसा है कि मंच पर मेरे दूसरे सहयोगी इस बात को जरुर एग्री करेंगे कि अब भी नागरिकों की  स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.” ।

 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड