जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख़ खान की लग्जरी कार का हुआ ऐसा हाल, VIRAL VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

Published : Nov 02, 2022, 11:18 AM ISTUpdated : Nov 02, 2022, 11:29 AM IST
 जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख़ खान की लग्जरी कार का हुआ ऐसा हाल, VIRAL VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

सार

2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली में जन्मे बॉलीवुड के किंग खान अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं। लेकिन इस बीच उनकी कार का वायरल वीडियो देखकर उनके प्रशंसक कुछ निराश हो गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी लग्जरी मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार को टो करके ले जाया जा रहा है। हालांकि, इसे टो क्यों किया गया, इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। कोई EMI समय पर भरने की सलाह दे रहा है तो कोई दावा कर रहा है कि जिसने कार को उठाया है, वही इसे वापस करने भी आएगा।

क्या ही वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई की एक सड़क पर शाहरुख़ खान की व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार खड़ी हुई है। कुछ लोग उसका जायजा ले रहे हैं और फिर अगले ही सीन में वे इसे करते दिखाई देते हैं। नंबर छिपाने के लिए कार की नंबर प्लेट पर न्यूजपेपर चिपकाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जायजा लेने और फिर कार को टो करने वाले लोग मुंबई अथॉरिटी के लोग हैं। हालांकि, ऐसी कहीं पुष्टि नहीं है। 

सोशल मीडिया पर लोग ऐसे मजे ले रहे

वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है, "जिसने उठाया, वही घर पे छोड़ने आएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "EMI नहीं भरी होगी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हां तो, एसआरके है, भगवान नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "तो क्या हुआ? एसआरके कौनसा मिनिस्टर है। ऐसे हौवा बनाते हैं, जैसे बाइडेन की कार टो कर ली हो।" कुछ लोग नंबर प्लेट को छिपाने के लिए लगाए गए न्यूज पेपर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर देख कमेंट कर रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "ये हमारे गहलोत बाबू क्या कर रहे हैं नंबर प्लेट पर।" एक यूजर का कमेंट है, "गाड़ी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री की फोटो है।"

शाहरुख़ खान ने इसी साल खरीदी गाड़ी!

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान ने इसी साल यह मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार खरीदी है। बताया जाता है कि यह इस कार का S 350d 4MATIC variant है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.59 करोड़ रुपए है। बीते कुछ महीनों में शाहरुख़ खान को कई बार इस कार की सवारी करते देखा जा चुका है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकीं ये 7 एक्ट्रेस, एक मानती है ओवरएक्टिंग की दुकान

1150 करोड़ कमाने वाली 'RRR' के एक्टर के फैन्स को झटका, बंद हुई राम चरण की यह मेगा बजट फिल्म

कहीं बिगड़ ना जाए शाहरुख़ खान का खेल, 200 करोड़ में बनी 'पठान' को टक्कर देगी साउथ के सुपरस्टार की फिल्म

अक्षय, अजय, आमिर सब फ्लॉप, लेकिन अनुपम खेर की 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमा लिए 480 करोड़ रुपए

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण