शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

नई दिल्ली में रखे गए एक इवेंट में शाहरुख़ खान ने अपने घर में लगे हुए टीवी का ब्यौरा दिया। जब उन्होंने सभी टीवी को मिलाकर अपना खर्च गिनाया तो हर कोई हैरान रह गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क . शाहरुख़ खान ( Shah Rukh khan ) की मानें तो उनके घर में लगभग 30-40 लाख रुपए के टीवी लगे हुए हैं। उन्होंने यह खुलासा हाल ही में एक इवेंट के दौरान किया, जो नई दिल्ली में एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए होस्ट किया गया था। इस दौरान शाहरुख़ ने कहा कि वे इस ब्रांड के बहुत बड़े फैन हैं और उनके घर में कई टीवी लगे हुए हैं। खास बात यह है कि शाहरुख़ की बातें सुनकर लोग हैरान हैं और दावा कर रहे हैं कि जितने लाख के उनके घर में टीवी हैं , उतनी तो उनके पूरे घर की कीमत होगी।

बेडरूम से लेकर जिम तक टीवी

Latest Videos

शाहरुख़ ने कहा, " मेरे घर में एक टीवी बेडरूम में लगा है, एक लिविंग रूम में है, एक छोटे बेटे अबराम के कमरे में है, एक बड़े बेटे आर्यन के कमरे में और एक बेटी सुहाना के कमरे में लगाया हुआ है। हाल ही में जिम में रखा हुआ टीवी खराब हो गया तो वहां मैं एलजी की टीवी लेकर आया। मैं सिर्फ उन दिनों का इंतजार कर रहा हूं, जब सभी पुराने टीवी बंद हो जाएंगे और जल्दी से जल्दी LG ( ब्रांड ) खरीद लूंगा। "

घर में 11-12 टीवी लगे हैं

शाहरुख़ ने आगे कहा कि उनके घर में एलजी का ब्रांड एम्बेसडर बनने से पहले से ही इस ब्रांड की  11 से 12 टीवी हैं और हर टीवी की कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए है। उन्होंने कहा, "अगर हिसाब लगाऊं तू मैंने 30 से 40 लाख रुपए टीवी पर खर्च कर दिए हैं।"

फैन बोल- इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

शाहरुख़ के एक फैन ने इवेंट का एक वीडियो शेयर करते लिखा है, "शाहरुख़ खान के घर में 30-40 लाख रुपए के टीवी हैं। मैं गरीबी महसूस कर रहा हूं।"

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह, इतने का तो हमारे बाबा का घर भी नहीं है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतने का तो हमारा पूरा घर होगा।"

इसी इवेंट में शाहरुख़ ने यह भी बताया कि उन्हें अपने बंगले के अंदर सिर्फ तकनीक संभालने की अनुमति होती है। लेकिन इंटीरियर में कोई दखल देने की उन्हें इजाज़त नहीं होती है। क्योंकि उनकी पत्नी गौरी खान इस मामले की एक्सपर्ट हैं।

पिछली बार 'जीरो' में दिखे थे शाहरुख़

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।आनंद एल राय के निर्देशन वाली इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' के को-प्रोड्यूसर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अभिषेक बच्चन स्टारर 'बॉब विश्वास' को भी प्रोड्यूस किया था। शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्मों में 'पठान', एटली कुमार की अनाम फिल्म और राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली डंकी शामिल हैं।

और पढ़ें...

कभी सिर्फ 50 रुपए कमाने वाले 'जेठालाल' आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, ऐसा है उनका कारों का कलेक्शन

घर में मिली 21 साल की एक्ट्रेस की लाश , दोस्तों ने किया बड़ी वजह की ओर इशारा

अब 69 साल के दिग्गज अभिनेता ने कहा - 'बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता', जानिए क्या बताई इसकी वजह?

जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता