
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन शायद मेकर्स ने इसे हिट कराने के लिए अलग ही स्ट्रेटजी प्लान की है। फिल्म का पहला गाना जल्दी ही दर्शकों के सामने रखा जाएगा। फिल्म में संगीतकार शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjiani) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, इस गाने के बोल क्या होंगे और इसे किस तारीख को रिलीज किया जाएगा? यह स्पष्ट नहीं किया गया है।
शेखर ने किया अपडेट को लेकर ट्वीट
शेखर ने मंगलवार देर रात ट्विटर पर अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा है, "पठान का साउंडट्रैक जल्दी ही आपका होगा।" शेखर के ट्वीट करते हुए ट्विटर यूजर्स, खासकर शाहरुख़ खान की एक्टिंग और विशाल-शेखर के संगीत के फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं और उनका यह एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रहा है।
शेखर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "कौन-सा सॉन्ग आ रहा है?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ट्रेलर से पहले गाने, अच्छी स्ट्रेटजी है।" एक यूजर ने लिखा है, "हिंट दे दीजिए सर, कुर्सी की पेटी बांधना पड़ेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "पठान के साउंडट्रैक को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने तो फिल्म के गानों और ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर तक कयास लगा लिए हैं। उसने लिखा है, "25 नवम्बर को पठान का पहला गाना रिलीज होगा, 13 दिसंबर को ट्रेलर आए और 25 दिसंबर को दूसरा गाना।"
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'पठान' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है, जिसे आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से शाहरुख़ खान पूरे 4 साल बाद बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इससे पहले उन्हें डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में मुख्य भूमिका में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जीरो के बाद उन्होंने तीन फिल्मों 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन :शिवा' में कैमियो जरूर किया है। लेकिन फुल फ्लैश रोल में वे 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही 'पठान' में ही दिखाई देंगे।
और पढ़ें...
अजय देवगन जिस फ्रेंचाइजी से जुड़े उसे करा दिया HIT, लेकिन जिसे छोड़ा उसका हुआ बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 400 करोड़ का आंकडा, इस मामले में 'KGF 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ा
FLOP का टैग झेल रहे अक्षय कुमार की झोली में गिरी यह कॉमेडी फिल्म, बाकी स्टारकास्ट भी हुई फाइनल
51 की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे मनोज तिवारी, पत्नी की गोद भराई का वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।