
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से कॉर्डिएला क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 27 मई को एनसीबी की ओर से लगभग 6000 पेज की चार्जशीट फाइल की है, इसमें 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराएं लगाई गई हैं। जबकि इस लिस्ट में आर्यन खान का नाम नहीं है।
प्रेस नोट जारी किया गया
आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है, "02.10.2021 को एक इनपुट के आधार पर एनसीबी मुंबई ने इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल एमबीपीटी से विक्रांत, इश्मीत, अरबाज़, आर्यन और गोमित और कॉर्डिएला क्रूज से मोहक और मुनमुन को इंटरसेप्ट किया था। आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करते पाए गए थे।"
प्रेस नोट में आगे लिखा है, "शुरुआत में मामले की जांच एनसीबी की मुंबई टीम ने की थी। बाद संजय कुमार सिंह डीडीजी (ऑप्स) की अगुवाई में एनसीबी हेड क्वार्टर, नई दिल्ली की ओर से एक SIT गठित की गई, जिसने केस अपने कब्जे में ले लिया।
प्रेस नोट के मुताबिक़, एसआईटी ने मामले की जांच की, जिसके नतीजे के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कंप्लेंट फाइल की गई। बाकी 6 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में कोई केस दर्ज नहीं किया गया।
आर्यन का फोन कब्जे में लेने से किया था इनकार
इसी साल मार्च में एनसीबी, नई दिल्ली की ओर से गठित SIT के सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रेपोर्त्ट्स में कहा गया था कि आर्यन खान ने कभी ड्रग नहीं लिया। इसलिए उनकका फोन कब्जे में लेने और चैट की जांच करने की आवश्यकता नहीं है। चैट से यह स्पष्ट नहीं होता कि आर्यन खान किसी इंटरनेशनल सिंडिकेट के हिस्सा हैं।
अक्टूबर 2021 में हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी
पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार कर NCB की कस्टडी में भेज दिया गया था। इस दौरान उन्हें बाहर निकालने के लिए अदालत में कई बार सुनवाई हुई और ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिला। लगभग 26 दिन आर्यन कस्टडी में रहे थे। बाद में 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी और 30 अक्टूबर को वे अपने घर जा पाए थे।
और पढ़ें...
राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें
6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर
Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।