
एंटरटेनमेंट डेस्क, Aryan Khan Clean Chit : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स केस में क्लीन चिट दी गई है। मुंबई पुलिस की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम ही नहीं है। बहुचर्चित ड्रग्स केस में आज यानि 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तकरीबन 6000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है, इसमें एनसीबी ने 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराएं लगाई हैं। वहीं आर्यन खान का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
क्रूज पर एक पार्टी के दौरान एनसीबी ने मारी थी रेड
मुंबई सीमा से लगे समुद्र के बीचों बीच कॉर्डिएला क्रूज पर एनसीबी ने 2 अक्टूबर 2021 को छापा मारा था। इस दौरान दावा किया गया था कि शिप पर मौजूद आर्यन खान ने ड्रग्स ली है। उनकी मोबाइल चैट का भी जिक्र किया गया था । शुक्रवार 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस केस के संबंध में चार्जशीट दाखिल की है, इसमें 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराएं लगाई हैं। वहीं आर्यन खान का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
आर्यन खान को 28 दिन रहना पड़ा जेल में
बीते साल मुंबई के क्रूज पर एक पार्टी के दौरान ड्रग्स मिला था। इसमें शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन खान को भी संलिप्त पाया गया था। एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 28 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी।
आर्यन और मोहक के पास नहीं मिला ड्रग्स
मुंबई नारकोटिक्स विभाग सीनियर अधिकारी संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में कहा है कि एनसीबी को आरोपी बनाए गए आर्यन खान सहित अन्य पांच युवकों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, आर्यन और मोहक के अलावा सभी आरोपियों के पास ड्रग्स मिला है। हालंकि चार्जशीट की डिटेल फिलहाल उपलब्ध नहीं हुई हैा,लेकिन इसमें आर्यन खान का नाम नहीं है, ये जरुर साफ कर दिया गया है।
शाहरूख खान को बड़ी राहत
एसआरके अपने बच्चों को लेकर बहुत पजेसिव है, जब आर्य़न खान के खिलाफ मामला बनाया गया था तो उन्होंने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। उस दौरान आर्यन खान को लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार के कई नुमाइंदों ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।