शाहरुख़ खान को हुआ कोरोना, कटरीना कैफ भी पॉजिटिव होने की वजह से आइफा नहीं जा सकीं

फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना एक बार फिर डरावना रूप लेता जा रहा है। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के भी कोविड संक्रमित होने की खबर आई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उनका कोविड (COVID19) टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, खुद एसआरके की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कटरीना कैफ कोविड के कारण आइफा में नहीं जा सकीं 

Latest Videos

खबर यह भी है कि पिछले दिनों कटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित हुई हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने आपको क्वारैंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि कटरीना पिछले सप्ताह श्री राम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करने वाली थीं, जिसमें विजय सेतुपति की महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, उन्हें रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद शेड्यूल आगे बढ़ाना पड़ा। कहा यह भी जा रहा है कि कोविड पॉजिटिव होने की वजह से कटरीना पति विक्की कौशल को कंपनी देने आइफा अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हुईं।

कार्तिक, आदित्य, अक्षय भी हो चुके पॉजिटिव

इससे पहले शनिवार को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्हें अपनी फिल्म 'ओम : द बैटल' के प्रमोशन में लगना था। लेकिन फिलहाल उन्हें इसे टालना होगा। कुछ दिनों पहले सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि, अब वे ठीक हो चुके हैं। इस बीच बीएमसी ने मुंबई में नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक़, के-वेस्ट वार्ड के फिल्म स्टूडियो पार्टी होस्ट नहीं की जा सकेगी।

शाहरुख़ की तीन फ़िल्में अनाउंस हो चुकीं

बात शाहरुख़ खान के वर्क फ्रंट की करें तो वे पिछली बार बार आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नज़र आए थे, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद 4 साल से उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई। हालांकि, अब अपनी कमबैक फिल्मों  'पठान' और 'डंकी' के बाद उन्होंने हाल ही में अपने तीसरे प्रोजेक्ट 'जवान' का अनाउंसमेंट किया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म को लेकर शाहरुख़ ने एक स्टेटमेंट में कहा था, "जवान एक सार्वभौमिक कहानी है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे जाती है और सभी के एन्जॉय के लिए है। इस अनूठी फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं।" शाहरुख़ को 'ब्रह्मास्त्र', 'टाइगर 3' और 'लाल सिंह चड्ढा' में भी गेस्ट अपीयरेंस में देखा जाएगा। 

और पढ़ें...

सुपरस्टार्स से कम नहीं पंजाब के इस सिंगर की प्रॉपर्टी, 12 करोड़ के घर तो 2.50 करोड़ तक की कारों के हैं मालिक

नेहा कक्कड़ का पाकिस्तान प्रेम छलका, जानिए IIFA Awards के दौरान क्या कह गईं?

कोई 22 तो कोई 28 साल से है पर्दे से गायब, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

Bigg Boss के Ex-कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का काला चिट्ठा, बोले- मुझे कहा था 2 करोड़ रु. मिलेंगे, बस ये करना है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका