कोरोना की वजह से Shahid Kapoor की मूवी पर लगा ब्रेक, 'जर्सी' की रिलीज डेट टली, इस दिन आनेवाली थी बड़े पर्दे पर

Published : Dec 28, 2021, 04:24 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 04:26 PM IST
कोरोना की वजह से Shahid Kapoor की मूवी पर लगा ब्रेक, 'जर्सी' की रिलीज डेट टली, इस दिन आनेवाली थी बड़े पर्दे पर

सार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जर्सी’ के निर्माताओं को यही लगा कि पहले से ठंडी पड़ी उनकी फिल्म कोरोना की तीसरी लहर में और नुकसान उठा सकती है। लिहाजा इस फिल्म की रिलीज अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई।

मुंबई. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर (Shahid Kapoor and Mrunal Thakur) अभिनीत फिल्म 'जर्सी' (Jersey) इस शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार थी। लेकिन अब निर्माताओं ने रिलीज को रोकने का फैसला किया है। देश में बढ़ते ओमिक्रोन मामले को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं, महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर केवल 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर चल रहे हैं। इसकी वजह से मूवी के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जर्सी’ के निर्माताओं को यही लगा कि पहले से ठंडी पड़ी उनकी फिल्म कोरोना की तीसरी लहर में और नुकसान उठा सकती है। लिहाजा इस फिल्म की रिलीज अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई।फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होनी थी।  एक आधिकारिक बयान में, निर्माताओं ने कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों और कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोविड दिशानिर्देश का पालन करते हुए 'जर्सी' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है। हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और हर चीज के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। तब तक सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें, और आप सभी के लिए शुभकामनाएं। आगे नया साल !! टीम जर्सी !!'

क्रिकेट खिलाड़ी की काल्पनिक कहानी पर बनी मूवी है

गौतम तिन्ननुरी (Gowtham Tinnanuri) द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु मूवी का रीमेक है। ‘जर्सी’ एक क्रिकेट खिलाड़ी की काल्पनिक कहानी है जो अपने करियर के शीर्ष दिनों में अपने गुस्से की वजह से अपना करियर तबाह कर लेता है। बाद में अपने बच्चे की भी क्रिकेट में रुचि देखते हुए वह मैदान पर वापस आने का फैसला करता है।

ओटीटी पर रिलीज हो सकती है मूवी

हालांकि निर्माताओं ने फिल्म की अगली रिलीज की तारीख तय नहीं की है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अब सीधे ओटीटी पर ही रिलीज की जा सकती है। अगर यह मूवी ओटीटी पर जाती है तो शाहिद कपूर की ब्रांड वैल्यू पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है। 

और पढ़ें:

Hina Khan से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक नए साल के जश्न में डूबे टीवी सितारे, वेकेशन मनाने के लिए छोड़ा मुंबई

छुट्टियां मनाने निकली SALMAN KHAN की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

खुले बाल और बिकिनी में पोज देती दिखी Disha Patani, मालदीव में Tiger Shroff संग मना रही हॉलिडे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा