- Home
- Entertainment
- TV
- Hina Khan से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक नए साल के जश्न में डूबे टीवी सितारे, वेकेशन मनाने के लिए छोड़ा मुंबई
Hina Khan से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक नए साल के जश्न में डूबे टीवी सितारे, वेकेशन मनाने के लिए छोड़ा मुंबई
मुंबई. कोरोना महामारी की वजह से करीब डेढ़ साल तक लोग अपने घरों में कैद रहे। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद लोग वेकेशन मनाने देश के अलग-अलग हिस्सों या फिर दूसरे मुल्क की तरफ रुख करने लगे हैं। नए साल के मौके पर बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स तक फैमिली या फिर दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम बिताने अलग-अलग डेस्टिनेशन पर निकल गए हैं। टीवी की मशहूर चेहरे में से एक हिना खान (Hina Khan) अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए विदेश चली गई हैं। वहीं कई सितारे पहले ही अलग-अलग जगहों पर जाकर छुट्टी एन्जॉय कर रहे हैं। आइए नीचे देखते हैं कौन-कौन से टीवी स्टार्स मुंबई छोड़ दूसरे जगह पर मचा रहे धमाल....

हिना खान और रॉकी जायसवाल न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती हैं। अदाकारा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर तस्वीर क्लिक कराते हुए पोस्ट किया है।
हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरे शेयर करते हुए लोगों को सेफ रहने की सलाह दी है और कहा है कि NYC यहाँ हम आते हैं।
द कपिल शर्मा शो फेम और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ( Sugandha Mishra )पहले से ही अपने कॉमेडियन पति संकेत भोसले (Sanket Bhosale) के साथ गोवा में हैं। उन्होंने कुछ स्टाइलिश बीचवियर में समुद्र तट का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है। अदाकारा ने चीता-प्रिंट वाले हाल्टर नेक टॉप और स्कर्ट पहनकर सभी को चौंका दिया।
न्यूली वेड कपल श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और राहुल नागल अपने हनीमून पर मालदीव गए हैं। श्रद्धा लोकेशन से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। शॉर्ट ड्रेस में वो बेहद ही हॉट लग रही हैं।
एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan and Pavitra Punia) को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों नए साल का जश्न एक साथ मनाएंगे। दोनों का रिश्ता बिग बॉस 14 में बना।
स्मृति खन्ना (Smriti Khanna) और उनके पति गौतम अपनी बेटी अनायका के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस ने लंदन में ही क्रिसमस मनाया है और नए साल का स्वागत भी यहीं रह कर करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर वो लगातार तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रही हैं।
रोनित रॉय (Ronit Roy ) पत्नी नीलम सिंह के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए पेरिस पहुंच चुके हैं। अभिनेता इससे पहले स्विट्जरलैंड में थे और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya) एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में दोनों को दुबई में देखा गया था। नए साल का स्वागत ये फेमस कपल भी विदेश में ही रहकर करने वाले हैं.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने पति के साथ अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि ये कपल कहां गए है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर अदाकारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हॉलीडे टाइम।
और पढ़ें:
कटे-फटे जींस में एयरपोर्ट पर नजर आईं Disha Patani, जाह्नवी कपूर ने सूट पहन कर लूटा लोगों का दिल
Aamir Khan ने बेटी इरा खान के साथ मनाया क्रिसमस, फैंस बोलें- पापा ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।