शहनाज गिल ने सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' को लेकर जारी कंट्रोवर्सी को किया खत्म, शूटिंग शुरू

Published : May 28, 2022, 08:25 PM ISTUpdated : May 28, 2022, 08:49 PM IST
शहनाज गिल ने सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' को लेकर जारी कंट्रोवर्सी को किया खत्म, शूटिंग शुरू

सार

Shehnaaz Gill starts shooting for Salman Khan’s Kabhi Eid Kabhi Diwali : "शहनाज गिल ने सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू होगा, फिर हैदराबाद में, उसके बाद भारत के उत्तरी शहरों में इस फिल्म की  शूटिंग की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shehnaaz Gill starts shooting for Salman Khan’s Kabhi Eid Kabhi Diwali : बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने सलमान खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, इसका नाम फिलहाल  कभी ईद कभी दीवाली रखा गया है। एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने बॉलीवुड डेब्यू की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने एक बयान में बताया, "शहनाज गिल ने सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू होगा, फिर हैदराबाद में, उसके बाद भारत के उत्तरी शहरों में इस फिल्म की  शूटिंग की जाएगी।

आयुष शर्मा ने छोड़ी फिल्म
इससे पहले शहनाज को साउथ इंडियन लुक में स्पॉट किया गया है। उनके एक फैन पेज ने शहनाज़ की तस्वीर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई थी। कहा जा रहा है कि इस मूवी में जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले आयुष शर्मा भी थे। हालांकि वो अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों  की मानें तो पिलहाल 'तकनीकी तौर पर आयुष की जगह किसी ने नहीं ली है। उस चरित्र को पूरी तरह से फिर से लिखा गया है। 

राघव जुयाल बने फिल्म का हिस्सा
फिल्म निर्माताओं ने राघव जुयाल को फिल्म का हिस्सा बनाने का ऐलान किया है। राघव ने एक बयान में कहा कि वह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'अहम किरदार भूमिका' निभा रहे हैं। राघव ने कहा “यह रोल बिल्कुल यूनिक है, इसमें एक्टिंग का एक अलग ही शेड देखने को मिलेगा। 

 पूजा हेगड़े निभाएंगी अहम रोल
फरहाद सामजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde) को भी इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। कुछ हफ्ते पहले, निर्देशक ने फिल्म से सलमान के लुक को शेयर करके फैंस को चौंका दिया था। ये एक फैमिली फिल्म होगी, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी का लंबे समय से इंतजार है।

और पढ़ें...

ड्रग्स केस में बेटे को क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे शाहरुख़ खान, वकील ने बयां किया हाल

वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट