3 साल तक फिल्मों के सूखे के बाद Shahrukh Khan को मिली थीं दो फिल्में, Aryan की गिरफ्तारी ने लगाया ब्रेक

सार

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों जहां अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी को लेकर परेशान हैं, वहीं उनकी दो फिल्मों की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है। शाहरुख खान कुछ दिनों पहले तक दो फिल्मों पर काम कर रहे थे।

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों जहां अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी को लेकर परेशान हैं, वहीं उनकी दो फिल्मों की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है। शाहरुख खान कुछ दिनों पहले तक दो फिल्मों पर काम कर रहे थे। इनमें एक थी 'पठान' (Pathan) और दूसरी डायरेक्टर एटली की फिल्म 'लायन' (Lion) की शूटिंग चल रही थी। शाहरुख को-स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ शूटिंग के लिए स्पेन जाने वाले थे, जहां इन्हें एक गाना शूट करना था। हालांकि, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल मेकर्स ने शूटिंग को होल्ड कर दिया है। 

 

फ्लॉप रही थी शाहरुख की आखिरी फिल्म : 
बता दें कि शाहरुख आखिरी बार 3 साल पहले आई फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी थीं। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद लंबे समय से फिल्म को तरस रहे शाहरुख की झोली में दो फिल्में आई थीं, लेकिन आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब वो भी अटकती नजर आ रही हैं।  

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान फिलहाल कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे थे, जिन पर वो 2022-23 में काम करने वाले थे, लेकिन आर्यन केस के बाद अब इन पर भी ब्रेक लग चुका है। शाहरुख का पूरा फोकस इस वक्त अपने बेटे को जेल से छुड़ाने पर है। यही वजह है कि उन्होंने देश के नामी वकीलों मुकुल रोहतगी, अमित देसाई और सतीश मानशिंदे को हायर किया है। हालांकि, इस मुश्किल दौर में भी शाहरुख खान को बॉलीवुड से कई लोगों ने सपोर्ट किया है। 

7 वकीलों की टीम लड़ रही आर्यन का केस : 
आर्यन खान का केस पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और उनकी टीम करंजवाला एंड कंपनी कोर्ट के सामने पेश करेगी। इस टीम में सीन‍ियर पार्टनर्स रुबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर भी हैं। उनके अलावा आर्यन खान के केस को सीन‍ियर एडवोकेट अमित देसाई, सतीश मानश‍िंदे, आनंद‍िनी फर्नांड‍िस, रुस्तम मुल्ला भी इन टीम में शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें -

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत तो इस शख्स ने मचा दिया हंगामा

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दि

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट